AFG vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत के बाद नवीन उल हक ने अपने लोगों पर ही साधा निशाना? पोस्ट से मचा बवाल
Naveen-ul-Haq: अफगानिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ नवीन उल हक ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत के बाद ऐसी पोस्ट शेयर कर दी, जिससे चारों तरफ खलबली मच गई.
Naveen-ul-Haq Post: अफगानिस्तान ने इतिहास रचते हुए टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 48वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया. अफगान टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 21 रनों से जीत दर्ज की. इस जीत के बाद अफगानी खिलाड़ी बहुत खुश दिखाई दिए. सिर्फ खिलाड़ी ही नहीं बल्कि अफगानिस्तान में सकड़ों पर फैंस का जमावड़ा लगा और उन्होंने अपनी टीम की जीत को जमकर सेलिब्रेट किया. लेकिन इन सबके बीच अफगानिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ नवीन उल हक (Naveen-ul-Haq:) ने अपने ही लोंगों पर निशाना साधा. नवीन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत के बाद अपनी एक पोस्ट से खलबली मचा दी.
जीत के बाद कई लोग अफगानिस्तान को बधाई दे रहे हैं. इसी पर नवीन उल हक ने निशाना साधते हुए एक पोस्ट के ज़रिए कहा कि सपोर्ट करने के लिए कोई नहीं होता है और बधाई देने के लिए पूरी भीड़ उमड़ पड़ती है. नवीन ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट की, जिसमें दो तस्वीरें एक साथ दिख रही हैं. एक तस्वीर में स्टेडियम का खाली स्टैंड्स दिख रहा है, जिसमें सिर्फ एक शख्स नज़र आ रहा है. दूसरी तस्वीर में, स्टेडियम का स्टैंड्स फैंस से पूरी तरह भरा हुआ दिख रहा है.
खाली स्टैंड्स पर नवीन ने लिखा 'सपोर्ट' और फैंस से भरे हुए स्टैंड्स पर अफगानी पेसर ने लिखा 'बधाई.' यानी वह कहना चाह रहे थे कि सपोर्ट करने के लिए कोई नहीं होता है, लेकिन जीत के बाद बधाई देने के लिए पूरी भीड़ आ जाती है. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में नवीन ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 3 विकेट चटकाए. इस दौरान उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 20 रन खर्चे.
View this post on Instagram
ऐसा रहा मैच का हाल
मुकाबले में अफगानिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 148 रन बोर्ड पर लगाए. टीम के लिए गुरबाज़ ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 49 गेंदों में 4 चौके और 4 छक्के लगाकर 60 रन बनाए. फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम 19.2 ओवर में महज़ 127 रनों पर ऑलआउट हो गई. इस दौरान अफगानिस्तान के लिए गुलाबदीन नायब ने सबसे ज़्यादा 4 विकेट झटके.
ये भी पढ़ें...
AUS vs AFG: यूं ही नहीं अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को हराया, पर्दे के पीछे इन दिग्गजों का योगदान!