AFG vs BAN 1st ODI Highlights: अफगानिस्तान और बांग्लादेश की बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. सीरीज के पहले मुकाबले में अफगानिस्तान ने बहुत ही शानदार जीत दर्ज की. अफगानिस्तान ने मुकाबले को एकतरफा जीत लिया, जहां उन्हें हार मिलनी तय लग रही थी. अफगानिस्तान ने सिर्फ 11 रनों के अंतराल पर बांग्लादेश के 7 विकेट गिराकर जीत दर्ज की.
हारा हुआ मैच जीता अफगानिस्तान
अफगानिस्तान ने बाग्लादेश के सामने 236 रनों का लक्ष्य रखा था. रन चेज में बांग्लादेश ने 30.3 ओवर में 3 विकेट पर 132 रन स्कोर कर लिए थे. अब बांग्लादेश को यहां से जीत के लिए 19.3 ओवर में सिर्फ 104 रनों की दरकार थी और टीम के पास कुल 7 विकेट हाथ में थे. यहां से लग रहा था कि बांग्लादेश मुकाबला जीत लेगी, लेकिन अफगानिस्तान ने अगले चार ओवर में सिर्फ 11 रन खर्चे और बांग्लादेश के 7 विकेट लेकर जीत अपने नाम कर ली.
30.3 ओवर में 132/3 रनों के स्कोर पर मौजूद बांग्लादेश टीम 34.3 ओवर में 143 रनों पर ऑलआउट हो गई. इस तरह अफगानिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ हारे हुए मुकाबले में 92 रनों से जीत दर्ज कर ली.
पूरे मुकाबले का लेखा-जोखा
शारजाह के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया और टीम 49.4 ओवर में 235 रनों पर ऑलआउट हो गई. इस दौरान टीम के लिए अनुभवी बल्लेबाज मोहम्मद नबी ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 79 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से 84 रन बनाए. इसके अलावा कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने 2 चौकों की मदद से 52 (92 गेंद) रन बनाए.
फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश के लिए कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 68 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 47 रन स्कोर किए. वहीं टीम के कुल 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके. यही टीम की हार का बड़ा कारण बना. इस दौरान अफगानिस्तान के लिए अल्लाह गजनफर ने सबसे ज्यादा 6 विकेट झटके. इस दौरान उन्होंने 6.3 ओवर में 26 रन खर्चे.
ये भी पढे़ं...