भारत के खिलाफ ऐतिहासिक टेस्ट से पहले अफगानिस्तान तीन मैचों की टी 20 सीरीज में बांग्लादेश का सामना अपने नए होम ग्राउंड पर करेगी. सीरीज का पहला मैच रविवार को देहरादून के नए राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा. तीन मैचों की सीरीज के बाद 14 जून को अफगानिस्तान टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करेगी.
टी 20 रैंकिंग में इस वक्त अफगानिस्तान की टीम 8वें नंबर पर है जबकि बांग्लादेश 10वें नंबर पर. मुकाबला शुरू होने से पहले ही बांग्लादेश के दिग्गज ऑलराउंडर और कप्तान शाकिब ने राशिद खान की अगुवाई में बेहतरीन स्पिनरों से सजी अफगानिस्तान को सीरीज का दावेदार माना था.
अब तक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट के इस छोटे फॉर्मेट में दोनों टीम एक बार ही आमने सामने हुई है और वो भी चार साल पहले 2014 टी 20 वर्ल्ड कप में जिसमें बांग्लादेश को जीत मिली थी. चार साल में बहुत कुछ बदला है और अफगानिस्तान अब कहीं ज्यादा ताकतवर लगती है खास तौर पर बात जब स्पिन विभाग की हो तो. जिसकी अगुवाई टी 20 के नंबर वन गेंदबाज राशिद खान कर रहे हैं. उन्हें मुजीब जादरान और मोहम्मद नबी के रूप में अच्छी जोड़ी भी मिली है.
वहीं दूसरी तरफ बांग्लादेश की टीम सलामी बल्लेबाज तमील इकबाल और कप्तान शाकिब पर निर्भर होगी.चोट के कारण तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान सीरीज से बाहर हैं जिसके कारण उन्हें परेशानी हो सकती है.
रिकॉर्ड पर नजर
बांग्लादेश के कप्तान शाकिब की नजर मुकाबले में दो विकेट पर होगी. दो विकेट लेने के साथ शाकिब विश्व क्रिकेट में 500 विकेट और 10000 रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन जाएंगे. उनसे पहले शाहिद अफरीदी और जैक कैलिस ही इस मुकाम को छू पाए हैं.
वहीं अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान अगर एक विकेट हासिल कर लेते हैं तो वो टी 20 क्रिकेट में सबसे तेज 50 विकेट(खेल के समय के हिसाब से) लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे. उन्हें इस उपलब्धि तक पहुंचने के लिए 2 साल और 220 दिन ही लगेंगे जो कि नया रकॉर्ड है.
अफगानिस्तान के स्टार ऑलराउंडर मोहम्मद नबी अगर 39 रन बना लेते हैं तो टी 20 क्रिकेट में 1000 रन और 50 से अधिक विकेट लेने वाले पांचवें ऑलराउंडर बन जाएंगे. उनसे पहले अफरीदी,शाकिब थिसारा परेरा और ड्वेन ब्रावो इस मुकाम को हासिल कर चुके हैं.
देहरादून का राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम टी 20 मुकाबला आयोजित करने वाला 21वां स्टेडियम बनेगा. मुकाबला रात 8 बजे खेला जाएगा.