AFG vs BAN T20 World Cup 2024 Innings Highlights: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 52वां मुकाबला अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा है. यह सुपर-8 का मैच है, जिसमें अफगानिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 115 रन बोर्ड पर लगाए. टीम के लिए रहमानुल्लाह गुरबाज ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 55 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्कों की मदद से 43 रन बनाए. इस दौरान बांग्लादेश के लिए रिशद हुसैन ने सबसे ज़्यादा 3 विकेट झटके. 


सेंट विंसेंट के अर्नोस वेले ग्राउंड पर खेला जा रहा यह मुकाबला इस टी20 विश्व में सुपर-8 का आखिरी मैच है. इस मैच के ज़रिए टूर्नामेंट की चौथी सेमीफाइनलिस्ट टीम मिलेगी. इस मैच पर अफगानिस्तान, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें टिकी हैं. सबसे ज्यादा चांस अफगानिस्तान के पास है. अगर अफगान टीम जीत दर्ज कर लेती है, तो सीधा सेमीफाइनल में एंट्री कर लेगी. 


मुकाबले में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया था, लेकिन शायद अफगानी बल्लेबाज़ अपने इस फैसले को ज़्यादा अच्छे से भुना नहीं पाए. टीम को धीमी शुरुआत मिली और बल्लेबाज़ बड़ा स्कोर बोर्ड पर लगाने में नाकाम रहे. पहले तो अफगानी बल्लेबाज़ रन नहीं बना पाए और फिर पारी के अंत में उन्होंने जल्दी-जल्दी विकेट गंवा दिए. 


ऐसी रही अफगानिस्तान की पूरी पारी 


पहले बैटिंग के लिए उतरी अफगानिस्तान को धीमी शुरुआत मिली. पहले विकेट के लिए रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान ने 59 (64 गेंद) रनों की साझेदारी की. इस साझेदारी का अंत 11वें ओवर की चौथी गेंद पर हुआ जब इब्राहिम जादरान पवेलियन लौटे. जादरान ने 29 गेंदों में 1 चौके की मदद से सिर्फ 18 रन बनाए. फिर 16वें ओवर की 5वी गेंद पर टीम को दूसरा झटका अज़मतुल्लाह उमरज़ई के रूप में लगा. उमरज़ई 12 गेंदों में सिर्फ 10 रन बना सके. 


इसके बाद 17वें ओवर की पहली गेंद पर रहमानुल्लाह गुरबाज भी पवेलियन लौट गए. गुरबाज ने 55 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 43 रन बनाए. फिर इसी ओवर की चौथी गेंद पर गुलाबदीन नायब 1 चौके की मदद से 3 गेंदों में 4 रन बनाकर आउट हुए. फिर 18वें ओवर की चौथी गेंद पर टीम के दिग्गज बल्लेबाज़ मोहम्मद नबी पवेलियन लौट गए. नबी ने 5 गेंदों खेलने के बाद सिर्फ 01 रन बनाया. अंत में राशिद खान और करीम जनत ने 22* (14 गेंद) रनों की अटूट साझेदारी की. राशिद ने 10 गेंदों में 3 छक्कों की मदद से 19* और जनत ने 6 गेंदों में 1 चौका लगाकर 7* रन बनाए. 


ऐसी रही बांग्लादेश की बॉलिंग


बांग्लादेश के लिए रिशद हुसैन ने सबसे ज़्यादा 3 विकेट लिए. इस दौरान उन्होंने 4 ओवर में 26 रन खर्चे. इसके अलावा तस्कीन अहमद और मुस्तिफिजुर रहमान को 1-1 सफलता मिली. तस्कीन ने 4 ओवर में 12 और मुस्तफिजुर ने 4 ओवर में 17 रन खर्चे.


 


ये भी पढ़ें...


IND vs AUS: 'तसल्ली', ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत के बाद रोहित शर्मा ने खास अंदाज़ में ज़ाहिर की प्रतिक्रिया