Afghanistan's fielders Mistake, Video: अफगानिस्तान की टीम बांग्लादेश दौरे पर गई है, जहां दोनों के बीच इकलौता टेस्ट मैच खेला जा रहा है. मैच में आफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी. इसी बीच मैच के पहले दिन अफगानिस्तान के फील्डर्स ने फील्डिंग में बड़ी मिस्टेक कर दी. ऐसी फील्डिंग मिस्टेक शायद ही आपने पहले कहीं क्रिकेट में देखी होगी. बैटिंग कर रही बांग्लादेश के बल्लेबाज़ों ने इसका खूब फायदा उठाया.
दरअसल, पहले दिन के 35वें ओवर के दौरान अफगानी फील्डर्स ने ये ब्लंडर किया. गेंदबाज़ ज़हीर खान गेंदबाज़ी करा रहे थे. ओवर की आखिरी गेंद पर बांग्लादेशी बल्लेबाज़ महमूदुल हसन जॉय ने ऑफ साइड की ओर शॉट खेला. वहां मौजूद फील्डर ने थ्रो किया. गेंद को दूसरे फील्डर ने पकड़कर नॉन स्ट्राइकर एंड की ओर फेंक दिया.
हालांकि, वहां कोई फील्डर मौजूद नहीं था और गेंद धीरे-धीरे बाउंड्री की ओर बढ़ने लगी. लेकिन गेंद को बाउंड्री तक जाने से पहले फील्डर ने भाग कर पकड़ लिया. इस दौरान दोनों खिलाड़ियों ने पांच रन ले लिए. इस घटना के बाद अफगानिस्तान के फील्डर्स एक दूसरे को देख रहे थे और स्टैंड्स में मौजूद दर्शकों ने भी इस पल का खूब आनंद लिया. बांग्लादेश के ड्रेसिंग रूम में मौजूद खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ भी ये देखकर अपनी हंसी नहीं रोक पाए. इसी दौरान महमूदुल हसन जॉय ने अपना अर्धशतक भी पूरा किया था.
नजमुल हुसैन शंटो ने जड़ा शानदार शतक
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बांग्लादेश की ओर से नजमुल हुसैन शंटो ने शानदार 146 रनों की शतकीय पारी खेली. उनकी इस पारी में 23 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. इस दौरान शंटो को साथ ओपनर महमूदुल हसन जॉय ने उनका खूब साथ निभाया. जॉय ने 9 चौकों की मदद से 76 रनों की पारी खेली. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 212 रनों की शानदार साझेदारी की. इस साझेदारी की बदौलत बांग्लादेश पहली पारी में अच्छे टोटल की ओर बढ़ रही है.
ये भी पढ़ें...
Watch: अश्विन ने किया बबाल, अंपायर के रिव्यू पर ही ले लिया रिव्यू, वीडियो वायरल हुआ