AFG vs IRE: अफगानिस्तान का दबदबा बरकरार, तीसरा टी20 जीत आयरलैंड को सीरीज़ में चटाई धूल
AFG vs IRE 3rd T20I: अफगानिस्तान ने आयरलैंड को तीसरे टी20 में 57 रनों से करारी शिकस्त देकर सीरीज़ पर कब्ज़ा कर लिया. यह सीरीज़ में अफगान टीम की लगातार दूसरी जीत थी.
AFG vs IRE 3rd T20I Full Highlights: अफगानिस्तान ने आयरलैंड को टी20 सीरीज़ के तीसरे और आखिरी मुकाबले में 57 रनों से करारी शिकस्त दी. तीसरा मुकाबला जीत अफगानिस्तान ने आयरिश टीम को सीरीज़ में 2-1 से धूल चटाई. शारजाह में खेले गए तीसरे टी20 में अफगान टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 155/7 रन बोर्ड पर लगाए थे. टीम के लिए इब्राहिम जादरान ने 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से 72 (51 गेंद) रनों की शानदार पारी खेली.
फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड 17.2 ओवर में 98 रनों पर ऑलआउट हो गई. इस दौरान अफगानिस्तान के लिए अज़मतुल्लाह ओमरज़ई ने सबसे ज़्यादा 4 विकेट झटके. अफगान टीम ने टॉस जीतने से लेकर मैच खत्म होने तक अपना दबदबा बनाए रखा. मुकाबले में किसी भी पल ऐसा प्रतीत नहीं हुआ कि अफगान टीम को विरोधी आयरलैंड ने परेशान किया हो.
इस तरह 100 रन से पहले ढेर हुई आयरलैंड
156 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड शुरुआत से लेकर आखिर तक सिर्फ विकेट गंवाती रही. कोई भी खिलाड़ी टीम को स्थिरता प्रदान नहीं कर सका. आयरिश टीम को पहला झटका दूसरे ओवर की पहली गेंद पर एंड्रयू बालबर्नी (09) के रूप में लगा और फिर अगली गेंद पर लोर्कन टकर गोल्डन डक का शिकार हो गए. फिर टीम ने तीसरा विकेट कप्तान पॉल स्टर्लिंग (04) के रूप में खोया, जो तीसरे ओवर में आउट हुए.
आगे बढ़ते हुए टीम को चौथा झटका 8वें ओवर में हैरी टेक्टर के रूप में लगा, जिन्हें नवीन उल हक ने पवेलियन की राह दिखाई. टेक्टर ने 3 चौकों की मदद से 16 (21 गेंद) रनों की पारी खेली. फिर टीम को पांचवां झटका 10वें ओवर में 46 रन के स्कोर पर जॉर्ज डॉकरेल के रूप में लगा, जो 11 गेंदें खेलने के बाद सिर्फ 3 रन बना सके. इसके बाद अच्छी पारी खेल रहे कर्टिस कैम्फर 13वें ओवर में नांगेलिया खरोते का शिकार हुए. कैम्फर ने 23 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 28 रन बनाए.
फिर 16वें ओवर की पहली गेंद पर मार्क अडायर (06) को अज़मतुल्लाह ओमरज़ई ने बोल्ड किया. फिर इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर बैरी मैकार्थी (01) चलते बने. टीम का नौवां विकेट गैरेथ डेलानी के रूप में गिरा, जिन्होंने 2 छक्के लगाकर 21 (19 गेंद) रन बनाए. इसके बाद टीम को 10वां और आखिरी झटका बेंजामिन व्हाइट के रूप में लगा, जिन्हें नवीन उल हक ने 1 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड किया. इस तरह आयरिश टीम 17.2 ओवर में 98 रनों पर ढेर हो गई
ये भी पढ़ें...