AFG vs IRE: दूसरे वनडे में अफगानिस्तान ने आयरलैंड को हराया, सीरीज पर किया कब्जा
अफगानिस्तान की इस जीत के हीरो रहे रहमत शाह और हशमतुल्लाह शाहिदी. रहमत ने 109 गेंदो में 103 रनों की नाबाद पारी खेली. वहीं हशमतुल्लाह शाहिदी ने 100 गेंदो में 82 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली.
AFG vs IRE: यूएई के शेख जायेद स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में अफगानिस्तान ने आयरलैंड को सात विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड ने पॉल स्टर्लिग के शानदार 128 रनों की बदौलत 50 ओवरों में नौ विकेट पर 259 रन बनाए थे. इसके जवाब में अफगानिस्तान ने सिर्फ तीन विकेट खोकर 45.2 ओवर में आसानी से लक्ष्य का पीछा कर लिया.
अफगानिस्तान की इस जीत के हीरो रहे रहमत शाह और हशमतुल्लाह शाहिदी. रहमत ने 109 गेंदो में 103 रनों की नाबाद पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 10 चौके और दो छक्के लगाए. वहीं शाहिदी ने 100 गेंदो में 82 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. अपनी अर्धशतकीय पारी में उन्होंने आठ चौके और एक छक्का लगाया. रहमत शाह की शानदार शतकीय पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया.
A tremendous partnership between @RahmatShah_08 and @Hashmat_50 makes sure Afghanistan comfortably beat Ireland in the second ODI of #KardanUniversityCup and take an unassailable lead of 2-0 in the series. Full Report to follow soon...#AFGvIRE #CWCSL pic.twitter.com/0W2sVt07n6
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) January 24, 2021
इससे पहले आयरलैंड के लिए शतकीय पारी खेलने वाले पॉल स्टर्लिग ने 132 गेंदों का सामना कर 12 चौके और चार छक्के लगाए. इसके अलावा कुर्टिस कैम्फर ने 47 रनों का योगदान दिया. इन दोनों के अलावा युवा बल्लेबाज हैरी टैक्टर ने 24 रनों की पारी खेली.
वहीं अफगानिस्तान के लिए ते गेंदबाज नवीन उल हक ने 42 रन देकर चार विकेट लिए जबकि मुजीब उर रहमान ने 46 रन देकर तीन विकेट झटके. इसके अलावा राशिद खान और गुलबादीन नईब को एक-एक सफलता मिली.
यह भी पढ़ें-
टी नटराजन को नहीं थी ऑस्ट्रेलिया में डेब्यू की उम्मीद, टी20 सीरीज जीतने के बाद हो गए थे भावुक