NED vs AFG: वर्ल्ड कप 2023 में आज (3 नवंबर) अफगानिस्तान की टीम नीदरलैंड्स से भिड़ेगी. यह मुकाबला लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. यहां की पिच थोड़ी हटके है. ऐसा इसलिए क्योंकि इस पूरे साल में इस मैदान पर हुए मुकाबलों में पिच को समझना इतना आसान नहीं रहा है. यहां हुए मुकाबलों में कभी तेज गेंदबाज ज्यादा हावी रहे हैं तो कभी स्पिनर्स का जलवा रहा है. एक बात जरूर साफ है कि यहां बल्लेबाजी इतनी आसान कभी नहीं रही है.


इस वर्ल्ड कप में लखनऊ में कुल चार मुकाबले खेले गए हैं. इन चारों मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का सर्वोच्च स्कोर महज 262 ही रहा है. तीन बात तो यह स्कोर 250 का आंकड़ा भी नहीं छू सका है. इन चार मुकाबलों में दो बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है और दो बार चेज़ करने वाली टीम के हिस्से जीत आई है.


आज यहां काली और लाल मिट्टी के मिश्रण से बनी पिच पर मैच खेला जाएगा. लाल मिट्टी पर तेज गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिलती है और काली मिट्टी पर स्पिनर्स ज्यादा प्रभावी होते हैं. ऐसे में आज देखना होगा कि किस मिट्टी का असर पिच पर ज्यादा दिखता है. वैसे, आज यहां स्पिनर्स को मदद के ज्यादा आसार नजर आ रहे हैं.


पिच के मिजाज देख बदलेंगी प्लेइंग-11
अफगानिस्तान की टीम ने चेपॉक में स्पिन फ्रेंडली विकेट देखकर अपनी टीम में चार स्पिनर उतारे थे. आज लखनऊ में भी अगर इसी तरह का विकेट मिलता है तो अफगान टीम एक बार फिर से नूर अहमद को मौका दे सकती है. उधर, नीदरलैंड्स की टीम भी अपने एक फास्टर्स को आराम देकर अतिरिक्त स्पिनर खिला सकती है. बता दें कि अफगान विकेटकीपर इकराम पिछले मुकाबले में अपनी उंगली चोटिल कर बैठे थे. ऐसे में उनके आज प्लेइंग-11 में जगह बनाने पर सस्पेंस है, हालांकि कोच जोनाथन ट्रॉट ने साफ कहा है कि वह आज उपलब्ध रहेंगे.


अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग 11: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, इकराम अलीखिल/नजीबुल्ला जादरान, मोहम्मद नबी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक/नूर अहमद, फजलहक फारुकी.


नीदरलैंड्स की संभावित प्लेइंग 11: विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ’डॉउड, वेस्ले बरेसी, कॉलिन एकरमैन, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), बास डी लीडे, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, लोगान वैन बीक, शारिज अहमद, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन.


यह भी पढ़ें...


AFG vs NED: सेमीफाइनल का दावा मजबूत करने उतरेगी अफगान टीम, नीदरलैंड्स के पास भी मौका