NED vs AFG Playing 11: वर्ल्ड कप 2023 में आज (3 नवंबर) अफगानिस्तान और नीदरलैंड्स की टक्कर है. दोनों टीमें लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने है. यहां नीदरलैंड्स के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. दोनों टीमों ने अपनी पिछली प्लेइंग-11 में बदलाव किया है. आज के मैच में इन टीमों ने अतिरिक्त स्पिनर उतारे हैं. दोनों ही टीमों में चार-चार स्पिनर खेल रहे हैं.
डच कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने टॉस जीतने के बाद कहा, 'हम पहले बल्लेबाजी करेंगे. हमारे लिए अब तक यही अच्छा साबित हुआ है. विकेट ठीक-ठाक लग रहा है. उम्मीद है, हम इस पर अच्छे रन बनाएंगे और फिर डिफेंड भी करेंगे.'
अफगान कप्तान हशमतुल्लाह ने कहा, 'हम भी यहां पहले बल्लेबाजी ही करते. लेकिन अब कुछ मायने नहीं रखता. हमें 100 ओवर तक अच्छा क्रिकेट खेलना है. आज यहां गेंद अच्छी स्पिन होगी. इसीलिए हम चार स्पिनर के साथ उतर रहे हैं. हमारी टीम में एक बदलाव है. नवीन-उल-हक की जगह नूर अहमद खेल रहे हैं.
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
अफगानिस्तान: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, इकराम अलीखिल, मोहम्मद नबी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, फजलहक फारुकी.
नीदरलैंड्स: मैक्स ओ’डॉउड, वेस्ले बरेसी, कॉलिन एकरमैन, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), बास डी लीडे, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, लोगान वैन बीक, साकिब जुल्फीकार, वान डेर मर्व, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन.
कैसा होगा पिच का मिजाज?
लखनऊ में आज जिस पिच पर मैच खेला जा रहा है, वह लाल और काली मिट्टी के मिश्रण से मिलकर बनी ही. लाल मिट्टी फास्ट बॉलर्स को मदद देती है और काली मिट्टी पर स्पिनर्स ज्यादा कमाल दिखाते हैं. आज लखनऊ की पिच पर स्पिनर्स ज्यादा प्रभावी हो सकते हैं. दूसरी पारी में पिच पर स्पिन को और ज्यादा मदद मिलेगी. फास्ट बॉलर्स के लिए भी यहां बहुत कुछ होगा. यहां बल्लेबाजी आसान नहीं रहेगी.
यह भी पढ़ें...
Matt Henry: सेमीफाइनल की रेस में पिछड़ती कीवी टीम को बड़ा झटका, वर्ल्ड कप से बाहर हुए मैट हेनरी