AFG vs PAK: एहसानुल्लाह ही नहीं..., विराट कोहली भी टी20 इंटरनेशनल में ले चुके हैं पहली गेंद पर विकेट, देखें आंकड़े
Afghanistan vs Pakistan: पाकिस्तान के एहसानुल्लाह ने अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 मैच में पहली गेंद पर विकेट लिया. वह पहली गेंद पर विकेट लेने वाले 22वें गेंदबाज हैं. इस लिस्ट में विराट भी शामिल हैं.
Afghanistan vs Pakistan 1st T20I: अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीत तीन टी20 इंटरनेशनल सीरीज का पहला मुकाबला 24 मार्च को खेला गया. शारजाह में हुए इस मुकाबले में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया. इस जीत के बाद अफगानिस्तान टी20 सीरीज में 1-0 से आगे हो गया. पाकिस्तान के तेज गेंदबाज एहसानुल्लाह के लिए यह मुकाबला यादगार रहा. वह अपने डेब्यू मैच की पहली गेंद पर विकेट लेने में सफल रहे. एहसानुल्लाह टी20 इंटरनेशनल में पहली गेंद पर विकेट लेने वाले पाकिस्तान के दूसरे और दुनिया के 22वें गेंदबाज हैं. इस लिस्ट में विराट कोहली का नाम भी शामिल है.
विराट ले चुके हैं पहली गेंद पर विकेट
यह जानकर आश्चर्य होता है कि विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल में अपनी पहली गेंद पर विकेट लिया है. लेकिन यह सत्य है. 31 अगस्त 2011 को मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ खेल गए टी20 मैच में विराट कोहली पहली गेंद पर विकेट लेने में सफल रहे. तब उन्होंने इंग्लिश टीम के बल्लेबाज केविन पीटरसन को आउट किया था. विराट की गेंद पर महेंद्र सिंह धोनी ने पीटरसन की स्टपिंग की थी. कोहली टी20 इंटरनेशनल मैच में पहली गेंद पर विकेट लेने वाले दुनिया के आठवें गेंदबाज हैं.
एहसानुल्लाह 22वें गेंदबाज
टी20 इंटरनेशनल मैचों के आंकड़ों की पड़ताल करने पर पता चलता है कि एहसानुल्लाह दुनिया के 22वें गेंदबाज हैं जिन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में पहली गेंद पर विकेट लिया है. उनसे पहले माइक कास्प्रोविच, अजित अगारकर, अल्फांसो थॉमस, शॉन टेट, रोरी क्लेनवेल्ट, जो डेनली, प्रज्ञान ओझा, विराट कोहली, नदीम अहमद, पारस खडका, विली गावेरा, अजय लालचेता, आमेर यामीन, लॉकी फर्ग्यूसन, लक्षण संदाकन, तायजुल इस्लाम, लेविस ग्रेगोरी, खिजार हयात, डाइटर क्लेन, कोल मैककोन्ची और केशव महाराज टी20 इंटरनेशनल में पहली गेंद पर विकेट ले चुके हैं.
यह भी पढ़ें: