AFG vs NZ: BCCI को बदनाम करने वालों के मुंह पर तमाचा! अफगानिस्तान बोर्ड ने बताया पूरा सच
AFG vs NZ Greater Noida: अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ग्रेटर नोएडा स्टेडियम को लेकर प्रतिक्रिया दी है. बोर्ड ने बताया है कि पूरे विवाद का सच क्या है.
AFG vs NZ Greater Noida: अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम में टेस्ट मैच खेला जाना है. लेकिन यह मुकाबला बारिश की वजह से तीसरे दिन भी शुरू नहीं हो सका. यहां तक की टॉस भी नहीं हुआ. ग्रेटर नोएडा स्टेडियम में खराब व्यवस्था को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को ट्रोल किया जा रहा है. लेकिन इस मसले पर अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने प्रतिक्रिया दी है. अफगान बोर्ड ने पूरे मामले का सच बताया है.
दरअसल अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है. इसमें लिखा, ''हमने भारत में तीन विकल्प सोचे थे. देहरादून, लखनऊ और ग्रेटर नोएडा. लेकिन दुर्भाग्य से दोनों (लखनऊ और देहरादून) बीसीसीआई के घरेलू मैचों की वजह से उपलब्ध नहीं थे. इसके साथ ही यूएई में गर्म मौसम की वजह टेस्ट मैच खेलना मुश्किल होता. न्यूजीलैंड का भी बिजी शेड्यूल रहता है. इसी वजह से हमने ग्रेटर नोएडा को चुना. भारत में बारिश का मौसम चल रहा है. इसी वजह से उनके घरेलू मैच भी प्रभावित हुए हैं.''
अफगान बोर्ड ने बीसीसीआई के प्रयासों की तारीफ की है. उसने पोस्ट में आगे लिखा, ''हम मौसम को कंट्रोल नहीं कर सकते हैं. बीसीसीआई ने हमारे लिए अतिरिक्त मशीनरी उपलब्ध करवाई है. मैदान को खेलने लायक बनाने का प्रयास भी हुआ है.''
ग्रेटर नोएडा स्टेडियम की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की गई हैं. मैदान को सुखाने के लिए इलेक्ट्रिक पंखे का भी इस्तेमाल किया गया. इसी वजह से ग्रेटर नोएडा स्टेडियम से जुड़े अधिकारी भी ट्रोल हुए. अहम बात यह है कि यह मुकाबला तीसरे दिन बुधवार को भी शुरू नहीं हो सका.
View this post on Instagram
Not the news we wanted to share! 😕
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) September 11, 2024
Heavy overnight rain and ongoing drizzle have resulted in Day 3 of the One-Off #AFGvNZ Test being washed out. Officials will assess the conditions again tomorrow morning.#AfghanAtalan | #GloriousNationVictoriousTeam pic.twitter.com/UOUR4oc2zx
यह भी पढ़ें : Watch: 7 छक्के जड़कर कायरन पोलार्ड ने मचाया हाहाकार, अपने दम पर KKR फ्रेंचाइजी को दिलाई जीत