Greater Noida Test: अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम में टेस्ट मैच खेला जाना था. लेकिन यह मुकाबला बारिश की वजह से तीसरे दिन बुधवार को भी शुरू नहीं हो सका. बारिश की वजह से स्टेडियम की स्थिति काफी खराब हो गई है. इसको लेकर ग्रेटर नोएडा स्टेडियम से जुड़े अधिकारियों को सोशल मीडिया पर काफी भला-बुरा भी कहा गया. मैदान से पानी हटाने के पुख्ता इंतजाम नहीं है. पानी सुखाने के लिए पंखे लगाए गए. इसकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर दिखीं.


दरअसल अफगानिस्तान-न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट मैच सोमवार से खेला जाना था. लेकिन यह मुकाबला लगातार तीसरे दिन बारिश की वजह से शुरू नहीं हो सका. यहां तक की टॉस भी नहीं हो सका. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अफगानिस्तान के सामने ग्रेटर नोएडा के अलावा और भी वेन्यू का विकल्प रखा था. लेकिन बोर्ड ने इसे ही होम ग्राउंड बनाया. ग्रेटर नोएडा स्टेडियम में व्यवस्था काफी खराब दिखी. मैदान को सुखाने के लिए स्टाफ ने इलेक्ट्रिक फैन लगा दिए. 


ग्रेटर नोएडा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के अधिकारी खराब मैनेजमेंट की वजह से सवालों के घेरे में आ गए हैं. मैदान की खराब स्थिति के साथ-साथ एक और मामला सामने आया था. मंगलवार को स्टेडियम के वॉशरूम की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं. इसमें कैटरर वॉशरूम में बर्तन धुलते हुए दिखे थे. 


 














यह भी पढ़ें: Cyber Attack: आईपीएल टीमों पर साइबर अटैक, दिल्ली कैपिटल्स के बाद इस फ्रेंचाइजी का ट्विटर अकाउंट हैक