T20 WC 2021: आईसीसी टी20 विश्व कप (ICC T20 WC) में रविवार को अफगानिस्तान (AFG) और न्यूजीलैंड (NZ) के बीच अबू धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में महत्वपूर्ण मुकाबला खेला जाएगा. यह मैच भारत के लिहाज से भी काफी अहम है. अगर इस मैच में अफगानिस्तान की टीम ने न्यूजीलैंड को हरा दिया, तो भारतीय टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने का रास्ता लगभग साफ हो जाएगा. इसके अलावा अगर न्यूजीलैंड की टीम ने जीत दर्ज कर ली, तो भारतीय टीम इस टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी. दोनों टीमों के बीच होने वाले इस मुकाबले पर पूरी दुनिया की नजरें टिकी हुई हैं.
भारतीय फैंस कर रहे अफगानिस्तान की जीत की दुआ
अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले इस मुकाबले को लेकर भारतीय टीम के फैंस काफी उत्साहित हैं और वे लगातार अफगानिस्तान की जीत की दुआ कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर फैंस लगातार अफगानिस्तान के खिलाड़ियों का हौसला अफजाई कर रहे हैं और न्यूजीलैंड को हराने की अपील कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर इस वक्त हजारों मीम्स भी शेयर किए जा रहे हैं, जिसमें इंडिया के फैंस अफगानिस्तान को सपोर्ट करते नजर आ रहे हैं.
राशिद खान ने अश्विन को कहा- भाई चिंता मत करो
इस वक्त सोशल मीडिया पर अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान का एक ट्वीट भी खूब वायरल हो रहा है. इसमें वह रविचंद्रन अश्विन से चिंता ना करने की बात कह रहे हैं. दरअसल अफगानिस्तान के स्पिनर मुजीब उर रहमान पिछले कुछ मैचों में चोट की वजह से नहीं खेल पाए और वह न्यूजीलैंड के खिलाफ काफी खतरनाक साबित हो सकते हैं.
बीते 4 नवंबर को रविचंद्रन अश्विन ने मुजीब उर रहमान के लिए भारतीय फिजियो की मदद की इच्छा जताई थी. इस पर राशिद खान ने ट्वीट कर जवाब दिया, "भाई चिंता मत कीजिए. हमारी टीम के फिजियो उनका अच्छे से ख्याल रख रहे हैं." राशिद का यह ट्वीट इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.