AFG Vs NZ: न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को हराकर सेमीफाइनल में एंट्री की, टीम इंडिया टूर्नामेंट से हुई बाहर
AFG Vs NZ Live Score, T20 World Cup 2021: अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 125 रनों का टारगेट दिया था, जिसे न्यूजीलैंड की टीम ने 18.1 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया.
LIVE
Background
T20 WC 2021: आईसीसी टी20 विश्व कप में आज अफगानिस्तान (AFG) और न्यूजीलैंड (NZ) के बीच अहम मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच से ग्रुप 2 से सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम का फैसला हो जाएगा. अगर इस मैच को न्यूजीलैंड की टीम जीती, तो वह विश्वकप के सेमीफाइनल में जगह बना लेगी. इसके अलावा अगर न्यूजीलैंड की टीम हारी, तो अगले मैच में बड़े अंतर से जीत दर्ज करने पर भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी. हालांकि अब पूरा दारोमदार अफगानिस्तान के प्रदर्शन पर टिका हुआ है. यह मैच न्यूजीलैंड और टीम इंडिया के लिहाज से बेहद अहम है.
भारतीय टीम की 'किस्मत' का होगा फैसला
अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले इस मैच के रिजल्ट से भारतीय टीम की किस्मत का भी फैसला हो जाएगा. अफगानिस्तान की टीम अगर यह मैच जीती तो टीम इंडिया के लिए विश्वकप में आगे की राह खुल जाएगी, लेकिन अगर ऐसा नहीं हुआ तो भारतीय टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी. अब सभी की नजरें अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के मुकाबले पर टिकी हुई है.
दोनों टीमों का अब तक विश्व कप में प्रदर्शन
अगर इस टी-20 में ही दोनों टीमों के प्रदर्शन पर नजर डालें तो इसमें भी दोनों टीमों ने अब तक ठीक खेल दिखाया है. अफगानिस्तान का भारत के खिलाफ हुआ मैच छोड़ दिया जाए तो उसने पाकिस्तान को भी चुनौती दी थी. अंतिम वक्त में मैच बदल गया था. इस टूर्नामेंट में अब तक अफगानिस्तान ने 4 मैच खेले हैं, इनमें से 2 में जीत और 2 में हार मिली है. वहीं न्यूजीलैंड की टीम ने 4 मैचों में से 3 में जीत दर्ज की और 1 मैच में हार मिली है. कुल मिलाकर दोनों ही टीमें बराबर नजर आ रहीं हैं और एक-दूसरे को टक्कर दे सकती हैं.
न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन
मार्टिन गुप्टिल, डैरिल मिचेल, केन विलियमसन (कप्तान), डेवन कॉन्वे (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, मिशेल सैंटनर, ऐडम मिल्न, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट.
अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन
हजरतुल्लाह जजई, मोहम्मद शहज़ाद (विकेटकीपर), रहमानुल्लाह गुरबाज, गुलबदीन नायब, नजीबुल्लाह जदरान, मोहम्मद नबी (कप्तान), करीम जनत, राशिद ख़ान, शरफ़ुद्दीन अशरफ़/मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, हामिद हसन.
न्यूजीलैंड की टीम सेमीफाइनल में पहुंची, टीम इंडिया विश्व कप से हुई बाहर
New Zealand are into the semis 👏#T20WorldCup | #NZvAFG | https://t.co/paShoZpj88 pic.twitter.com/PRo6Ulw4Dk
— T20 World Cup (@T20WorldCup) November 7, 2021
न्यूजीलैंड ने आठ विकेट से जीता मैच, सेमीफाइनल में की एंट्री
न्यूजीलैंड की टीम ने 18.1 ओवर में 2 विकेट खोकर 125 रनों का टारगेट हासिल कर लिया. न्यूजीलैंड की टीम इस जीत के साथ ही सेमीफाइनल में पहुंच गई है. इसके साथ ही टीम इंडिया टी20 विश्व कप से बाहर हो गई है. न्यूजीलैंड की तरफ से कप्तान केन विलियमसन ने नाबाद 40 रन और डेवन कॉन्वे ने नाबाद 36 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई. मार्टिन गुप्टिल ने 18 और डेरिल मिशेल ने 17 रनों का योगदान दिया.
न्यूजीलैंड को जीत के लिए सिर्फ 1 रन की जरूरत
अफगानिस्तान की तरफ से 18 ओवर नवीन उल हक ने किया. उनके इस ओवर में दोनों बल्लेबाजों ने 6 रन बटोरे. अब न्यूजीलैंड की टीम को जीत के लिए महज 1 रन की दरकार है. 18 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 124/2
अब न्यूजीलैंड को जीत के लिए महज 7 रनों की जरूरत
अफगानिस्तान की तरफ से 17वां ओवर मुजीब उर रहमान ने किया. इस ओवर की दूसरी गेंद पर डेवन कॉन्वे ने चौका लगाया. अब न्यूजीलैंड को जीत के लिए महज 7 रनों की जरूरत है. 17 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 118/2
न्यूजीलैंड को जीत के लिए 17 रनों की जरूरत
न्यूजीलैंड की टीम लगातार अपने लक्ष्य तरफ बढ़ती जा रही है. हामिद हसन के इस ओवर की पांचवीं गेंद पर केन विलियमसन ने चौका लगा दिया. इस ओवर में 7 रन मिले. अब न्यूजीलैंड को जीत के लिए केवल 17 रनों की जरूरत है. जबकि उसके आठ विकेट हाथ में हैं. 16 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 108/2