Afghanistan vs Pakistan 1st T20I: अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच पहला टी20 इंटरनेशनल मैच 24 मार्च को खेला गया. शारजाह में हुए इस मैच में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया. इस जीत के बाद राशिद खान की टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली. अफगानिस्तान के खिलाफ खेली जा रही इस टी20 सीरीज में पाकिस्तान की टीम में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. इन खिलाड़ियों में तेज गेंदबाज एहसानुल्लाह भी शामिल हैं. वह अपने पहले अंतरराष्ट्रीय मैच की पहली गेंद पर विकेट लेने में सफल रहे. इस दौरान टीम के बॉलिंग कोच उमर गुल की प्रतिक्रिया देखने लायक थी. 


एहसानु्ल्लाह ने पहली गेंद पर झटका विकेट


पाकिस्तान की पारी का पांचवां ओवर एहसानुल्लाह फेंकने आए. इस दौरान उनके सामने अफगानिस्तान के बैटर इब्राहिम जादरान थे. एहसानुल्लाह के इंटरनेशनल करियर की यह पहली गेंद थी. इस गेंद पर जादरान बड़ा स्ट्रोक लगाना चाह रहे थे. लेकिन गेंद ने बल्ले का लीडिंग एज लिया और हवा में चली गई. ऐसे में विकेटकीपर आजम खान ने आसान कैच लपक लिया. इस दौरान पाकिस्तान टीम के बॉलिंग कोच उमर गुल काफी खुश नजर आए. इतना ही नहीं एहसानुल्लाह ने अपने पहले ओवर की तीसरी गेंद पर गुलबदीन नायब को भी आउट किया. 



अफगानिस्तान की पहली जीत


यह टी20 इंटरनेशनल में अफगानिस्तान की पाकिस्तान के खिलाफ पहली जीत है. इस मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 9 विकेट पर 92 रन बनाए. जीत के लिए 93 रन का लक्ष्य हासिल करने उतरे अफगानिस्तान ने 17.5 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल कर लिया. अफगानिस्तान की तरफ से पूर्व कप्तान मोहम्मद नबी ने 38 रन की नाबाद पारी खेली. इस मैच में ऑलराउंड प्रदर्शन करने वाले मोहम्मद नबी को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. 


यह भी पढ़ें:


UPW-W in WPL: प्लेऑफ में हारने के बाद खत्म हुआ यूपी वारियर्स का सफर, जानें टीम की टॉप खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस