अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद देश की क्रिकेट टीम पर भारी संकट आ गया है. तमाम मुश्किलों के बावजूद हालांकि अगले महीने अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगी. इस सीरीज के लिए अफगानिस्तान के खिलाड़ी सड़क के रास्ते से पाकिस्तान जाएंगे और वहां से यूएई होते हुए टीम श्रीलंका पहुंचेगी.
पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है. यह सीरीज आईसीसी वर्ल्ड कप सुपर लीग का हिस्सा है. सीरीज की शुरुआत तीन सितंबर से होने जा रही है. अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से बताया गया, ''अफगानिस्तान के सभी खिलाड़ियों को वीजा मिल गया है और वे तुर्कहम सीमा से पाकिस्तान में प्रवेश करेंगे, जो दोनों देशों के बीच प्रवेश की सबसे व्यस्त बंदरगाह है.''
तुर्कहम सीमा पार अफगानिस्तान के नंगरहार प्रांत को पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत से जोड़ता है. तुर्कहम सीमा के माध्यम से काबुल से पेशावर तक की ड्राइव साढ़े तीन घंटे लंबी है. टीम पेशावर से इस्लामाबाद और वहां से यूएई के लिए उड़ान भरेगी. इसके बाद अफगानिस्तान की टीम यूएई से कोलंबो के लिए उड़ान भरेगी.
राशिद खान ले सकते हैं हिस्सा
हालांकि अफगानिस्तान में कायम अस्थिरता और अशांति के बीच शापेजा क्रिकेट लीग के आठवें संस्करण के रूप में बिना किसी बाधा के खेल आगे बढ़ने की संभावना है. इंडियन प्रीमियर लीग, बिग बैश लीग और पाकिस्तान सुपर लीग की तर्ज पर फ्रेंचाइजी-आधारित टी 20 टूनार्मेंट काबुल क्रिकेट स्टेडियम में 10 सितंबर से 25 सितंबर तक आयोजित किया जाना है.
अफगानिस्तान के स्टार खिलाड़ी राशिद खान और मोहम्मद नबी देश में बने हालात पर पहले ही चिंता जाहिर कर चुके हैं. राशिद खान ने तो दूसरे देशों से अफगानिस्तान की मदद करने के लिए अपील भी की थी. राशिद खान के हालांकि पाकिस्तान के खिलाफ इस सीरीज में हिस्सा लेने की उम्मीद है.
IPL 2021: दिल्ली कैपिटल्स की टीम दुबई पहुंची, स्टार खिलाड़ियों को लेकर भी जारी हुआ अपडेट