Pakistan vs Afghanistan Asia Cup 2022: अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को जीत के लिए 130 रनों का लक्ष्य दिया है. एशिया कप 2022 के चौथे सुपर फोर मैच में अफगान टीम के लिए सबसे ज्यादा 35 रन इब्राहिम जादरान ने बनाए. कप्तान मोहम्मद नबी खाता तक नहीं खोल सके. जबकि पाकिस्तान के लिए हैरिस रउफ ने दो विकेट झटके. नसीम शाह ने भी शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने महज 19 रन देकर एक विकेट लिया.
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी अफगानिस्तान के लिए हजरतुल्लाह जजई और रहमानुल्ला गुरबाज ओपनिंग करने आए. इस दौरान जजई ने 17 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौकों की मदद से 21 रन बनाए. जबकि गुरबाज ने 11 गेंदों का सामना करते हुए 2 छक्कों के मदद 17 रन बनाए. टीम के लिए सबसे ज्यादा 35 रन इब्राहिम ने बनाए. उन्होंने 37 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौके और एक छक्का लगाया.
करीम जनत ने 19 गेंदों का सामना करते हुए 15 रनों का योगदान दिया. नजीबुल्लाह ने 11 गेंदों का सामना करते हुए एक छक्के की मदद से 10 रन बनाए. कप्तान नबी खाता तक नहीं खोल सके. उन्होंने नसीम शाह ने पहली ही गेंद पर आउट कर दिया. अजमतुल्लाह ओमरजई 10 गेंदों में 10 रन बनाकर नाबाद रहे. राशिद खान ने 15 गेंदों में 2 चौके और एक छक्का जड़ा. वे 18 रन बनाकर नाबाद रहे. इस तरह टीम ने 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 129 रन बनाए.
पाकिस्तान के लिए हैरिस रउफ ने 4 ओवरों में 26 रन देकर 2 विकेट लिए. नसीम शाह ने 4 ओवरों में 19 रन देकर एक विकेट लिया. मोहम्मद हसनैन ने 4 ओवरों में 34 रन देकर एक विकेट लिया. मोहम्मद नवाज ने 4 ओवरों में 23 रन देकर एक विकेट लिया. शादाब खान ने 4 ओवरों में 27 रन देकर एक विकेट लिया.
यह भी पढ़ें : Asia Cup 2022: Arshdeep Singh को शख्स ने कह दी भड़काऊ बात, इसके बाद जो स्टाफ ने किया वह वीडियो में देखें