Afghanistan vs Pakistan T20I Series 2023: पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज 24 मार्च से शुरू हो रही है. इस सीरीज के सभी मुकाबला शाहजाह में खेले जाएंगे. बाबर आजम की गैरहाजिरी में शादाब खान पाकिस्तान टीम की कप्तानी करेंगे. वहीं राशिद खान अफगानिस्तान टीम का नेतृत्व करते नजर आएंगे. इस सीरीज के लिए घोषित की गई पाकिस्तान की टीम में कई युवा खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. पाकिस्तान टीम में एहसानुल्लाह और जमान खान जैसे बॉलर हैं जो विपक्षी टीम में पर भारी पड़ सकते हैं. हाल ही में समाप्त हुई पाकिस्तान सुपर लीग में एहसानुल्लाह और जमान खान काफी सफल रहे. जिसके चलते दोनों को पाकिस्तान की राष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया.
एहसानुल्लाह-जमान खान मचाएंगे धमाल
अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली सीरीज में पाकिस्तान टीम के पेसर एहसानुल्लाह और जमान खान धमाल मचा सकते हैं. इन दोनों गेंदबाजों के पास तेज गति होने के अलावा सधी लाइन लेंथ हैं. एहसानुल्लाह और जमान खान से अफगानिस्तान के बल्लेबाजों को सावधान रहना होगा. जमान खान 145 किमी स्पीड से बॉलिंग करने की क्षमता रखते हैं. एहसानुल्लाह भी तेज-तर्रार गेंदबाज हैं. उन्होंने पीएसएल 2023 में कई बार 150 किमी की स्पीड से ज्यादा गेंद फेंकी थी. टी20 सीरीज में ये दोनों गेंदबाज अफगानिस्तान के लिए सिर दर्द बन सकते हैं.
पीएसएल में खूब चटकाए विकेट
पाकिस्तान सुपर लीग 2023 की बात की जाए तो एहसानुल्लाह दूसरे सबसे सफल गेंदबाज रहे थे. उन्होंने मुल्तान सुल्तांस की तरफ से 12 मैचों में 22 विकेट चटकाए थे. इस बीच 12 रन देकर 5 विकेट आउट करना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा. दूसरी तरफ जमान खान ने भी पाकिस्तान सुपर लीग 2023 में तूफानी गेंदबाजी करते हुए 13 मैचों में 15 विकेट उखाड़े थे. 17 रन देकर 2 विकेट आउट करना उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा. जमान खान खिताब जीतने वाली टीम लाहौर कलंदर्स टीम का हिस्सा थे.
यह भी पढ़ें: