AFG vs PAK: शादाब खान ने तीसरे मैच में रचा इतिहास, टी20 में यह रिकॉर्ड बनाने वाले पाकिस्तान के पहले गेंदबाज
Shadab Khan: शादाब खान पाकिस्तान की तरफ से टी20 इंटरनेशनल में 100 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने यह उपलब्धि अफगानिस्तान के विरुद्ध तीसरे मैच में हासिल की.
Shadab Khan Completed 100 T20I Wickets: अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच तीसरा टी20 मैच 27 मार्च को शारजाह में खेला गया. इस मैच में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को 66 रन से शिकस्त दी. यह मुकाबला पाकिस्तान के कप्तान शादाब खान के लिए खास रहा. उन्होंने तीसरे मैच में पाकिस्तान की तरफ से टी20 इंटरनेशनल में शानदार उपलब्धि हासिल की. शादाब खान टी20 इंटरनेशनल में 100 विकेट लेने वाले अपने देश के पहले गेंदबाज बन गए हैं. आइए आपको बताते हैं कि टी20 अंतरराष्ट्रीय में पाकिस्तान की तरफ की किन गेंदबाजों ने सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं.
शादाब खान शीर्ष
पाकिस्तान की तरफ से अगर टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने के बात की जाए तो शादाब खान पहले स्थान पर हैं. वह क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में 100 विकेट लेने वाले देश के पहले गेंदबाज हैं. शादाब 87 मैचों की 83 पारियों में 101 विकेट ले चुके हैं. इस लिस्ट में शाहिद अफरीदी दूसरे नंबर पर हैं. उनके नाम टी20 इंटरनेशनल में 97 विकेट दर्ज हैं. इन दोंनों के अलावा उमर गुल और सईद अजमल ने 85-85 विकेट लिए हैं.
ओवर ऑल छठे गेंदबाज
टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की बात की जाए तो शादाब खान छठे नंबर पर हैं. टी20 इंटरनेशनल में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी ने सबसे ज्यादा 134 विकेट चटकाए हैं. उनके अलावा बांग्लादेश के शाकिब अल हसन 131 विकेट के साथ दूसरे, अफगानिस्तान के राशिद खान 129 विकेट के साथ तीसरे, न्यूजीलैंड के ईश सोढी 114 विकेट के साथ चौथे, श्रीलंका के लसिथ मलिंगा 107 विकेट के साथ पांचवें और पाकिस्तान के शादाब खान 101 विकेट के साथ छठे स्थान पर हैं.
अफगानिस्तान ने 2-1 जीती सीरीज
पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज अफगानिस्तान 2-1 से जीतने में सफल रहा. ऐसा पहली बार हुआ जब अफानिस्तान ने दुनिया की छह शीर्ष टीमों में से किसी एक के खिलाफ दिवपक्षीय टी20 सीरीज जीती है. इस श्रृंखला में अफगानिस्तान ने शुरुआत के 2 मैच जीतकर निर्णययाक बढ़त ली थी. जबकि तीसरे मैच में राशिद खान की टीम को हार का सामना करना पड़ा.
यह भी पढ़ें: