Shadab Khan Pakistan Captain: शादाब खान को अफगानिस्तान के खिलाफ खेली जाने वाली तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के लिए पाकिस्तान का कप्तान नियुक्त किया गया है. दोनों देशों के बीच टी20 सीरीज 24 मार्च से लेकर 27 मार्च के बीच शारजाह में खेली जाएगी. टी20 श्रृंखला में पाकिस्तान के नियमित कप्तान बाबर आजम की जगह शादाब खान को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है. टीम के नियमित कैप्टन बाबर आजम समेत फखर जमां, हारिस रऊफ, शाहीन शाह अफरीदी और मोहम्मद रिजवान को आराम दिया गया है. टीम का कप्तान बनने के बाद शादाब खान ने प्रतिक्रिया दी है. 


शादाब खान ने दिया बयान


शादाब खान पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सीमित प्रारूप के उपकप्तान हैं. वह बीते दो साल से टीम के वाइस कैप्टन बने हुए हैं. टी20 में टीम की बागडोर संभालने के बाद उन्होंने कहा, 'मुझे यह जिम्मेदारी देने लिए मैं शुक्रिया अदा करता हूं. किसी भी क्रिकेटर के लिए देश का प्रतिनिधित्व करना अपने आप में सम्मान की बात होती है. मैं यह भूमिका निभाने के लिए बहुत ही उत्साहित और इच्छुक हूं.' उन्होंने आगे कहा, 'यह एक बड़ी जिम्मेदारी है क्योंकि मैं 220 मिलियन लोगों के देश का नेतृत्व करूंगा और मैं अपनी पूरी क्षमता के साथ इसके साथ न्याय करने की कोशिश करूंगा.'


पाकिस्तान की पहली सीरीज


ऑस्ट्रलिया में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद यह पाकिस्तान की पहली टी20 सीरीज होगी. बीते साल टी20 विश्व कप में टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बनाई. हालांकि पाकिस्तान को खिताबी मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. वहीं, अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम में कुछ नए खिलाड़ी शामिल किए गए हैं. क्योंकि पाकिस्तान की नजर वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप पर है. 


टीम में कई नए चेहरे शामिल


अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम में कुछ नए खिलाड़ियों को मौका दिया गया. इनमें ज्यादातर वे खिलाड़ी शामिल हैं जिन्होंने पीएसएल 2023 में गेंद और बल्ले से जोरदार प्रदर्शन किया. पाकिस्तान स्क्वाड पर नजर डालें तो इहसानुल्लाह, सैम आयूब, तैयब ताहिर और जमान खान को पहली बार टीम में शामिल किया गया है. जबकि अब्दुल्लाह शफीक, आजम खान, फहीम अशरफ और इमाद वसीम की वापसी हुई है. 


यह भी पढ़ें:


IND vs AUS: पहले वनडे में भारत के पड़ जाएंगे लेने के देने!, टीम में शामिल सिर्फ 3 बॉलर खोल पाए हैं वानखेड़े में विकेटों का खाता