AFG vs SA 1st ODI Gulbadin Naib: अफगानिस्तान की टीम वर्ल्ड क्रिकेट में धीरे-धीरे अपना दबदबा बनाते हुए दिख रही है. टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी. इसी मैच में अफगानिस्तान के ऑलराउंडर गुलबदीन नायब ने एक रन आउट किया, जो चर्चा का विषय बन गया. 


गुलबदीन नायब के रन आउट को देखने के बाद आपके मन में भी ख्याल आएगा कि कहीं बेईमानी तो नहीं हो गई. तो आइए जानते हैं कि क्या वाकई यह रन आउट बेईमानी से किया गया या फिर इसका माजरा कुछ और ही है. 


गुलबदीन नायब की चुस्ती ने किया कमाल
दक्षिण अफ्रीका ने रन आउट के जरिए यह विकेट 10वें ओवर में 37 रन के स्कोर पर एंडिले फेहलुकवायो के रूप में गंवाया. हुआ कुछ यूं कि 10वें ओवर की आखिरी गेंद पर अफगानी स्पिनर अल्लाह गजनफर ने फेहलुकवायो के खिलाफ एलबीडब्ल्यू की अपील की. इस अपील के बीच एंडिले फेहलुकवायो हड़बड़ाते हुए नजर आए. इसी बीच अफ्रीकी खिलाड़ी ने रन भागने के बार में सोचा और अपनी क्रीज छोड़ दी. 


बस फेहलुकवायो के क्रीज छोड़ते ही पास में ही खड़े गुलबदीन ने चुस्ती दिखाते हुए उन्हें रन आउट कर दिया. इस तरह एंडिले फेहलुकवायो एलबीडब्लूय से नहीं, लेकिन रन आउट के जरिए पवेलियन लौटे. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 






मुकाबला जीतकर अफगानिस्तान ने रचा इतिहास
यह पहला मौका था जब अफगानिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को हराया है. इससे पहले अफगानिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को किसी भी फॉर्मेट में नहीं हराया था. इस मैच में अफगानिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को बड़े अंतर से हराया. दक्षिण अफ्रीका को मिलाकर अफगानिस्तान एक साल के अंदर पांच बड़ी टीमों को हराने में सफल रहा है.


अफगानिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका अगला वनडे मैच
तीन मैचों की वनडे सीरीज में अफगानिस्तान 1-0 से आगे चल रहा है. अब इस सीरीज का दूसरा मैच 20 सितंबर को खेला जाएगा. इसके बाद आखिरी मैच 22 सितंबर को खेला जाएगा. सभी मैच पाकिस्तान के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे.


यह भी पढ़ें:
Afghanistan: साउथ अफ्रीका हो या ऑस्ट्रेलिया! बड़ी टीमों को हरा रहा अफगानिस्तान, एक साल में दर्ज की 5 बड़ी जीत