AFG vs SA 3rd ODI Highlights: दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम ने अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरा वनडे जीतकर अपनी नीलाम होती हुई इज्जत बचा ली. अगर दक्षिण अफ्रीका तीसरा वनडे भी हार जाती, तो उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप होना पड़ता. पहले ही अफ्रीकी टीम अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज गंवाकर अपना कबाड़ा करवा चुकी है. 


अफगानिस्तान ने तीन मैचों की वनडे सीरीज के शुरुआती दोनों मुकाबलों में जीत हासिल कर सीरीज अपने नाम की थी. अब सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे में दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया. अफ्रीका को तीसरा वनडे जिताने में गेंदबाजों ने अहम योगदान दिया. इसके अलावा एडन मार्करम ने शानदार पारी खेली. 


ऐसा रहा मैच का हाल


शारजाह के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया, जो उनके लिए बिल्कुल गलत साबित हुआ. पहले बैटिंग करने उतरी अफगानिस्तान को दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों ने 34 ओवर में 169 रनों पर ऑलआउट कर दिया.


अफगानिस्तान के लिए ओपनिंग पर उतरे रहमनुल्लाह गुरबाज ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 94 गेंदों में 7 चौके और 4 छक्कों की मदद से 89 रन बनाए. इसके अलावा सिर्फ दो और बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार कर सके. बाकी 8 बल्लेबाजों ने सिंगल डिटिज का स्कोर बनाया. इस दौरान दक्षिण अफ्रीका के लिए लुंगी एनगिडी, नकाबा पीटर और फेहलुकवायो ने 2-2 विकेट लिए. बाकी 1 विकेट ब्योर्न फोर्टुइन ने अपने नाम किया. 


दक्षिण अफ्रीका ने आसानी से जीता मैच 


लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका ने 33 ओवर में 170/3 रन बनाकर जीत हासिल कर ली. रन चेज करते हुए एडन मार्करम ने 67 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से 69* रनों की सबसे बड़ी पारी खेली. इस दौरान ट्रिस्टन स्टब्स ने उनका साथ निभाया. स्टब्स ने 42 गेंदों में 1 चौके और 1 छक्के की मदद से 26 रन स्कोर किए. मार्करम और स्टब्स ने 90* (89 गेंद) रनों की साझेदारी करके टीम को जीत की लाइन पारी करवाई. 


 


ये भी पढ़ें...


IND vs BAN: अश्विन और जडेजा के लिए ऋषभ पंत ने शेयर की खास पोस्ट, मजेदार वीडियो देख झूम जाएंगे आप