SA vs AFG Possible Playing 11: वर्ल्ड कप 2023 में आज (10 नवंबर) दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान की टक्कर है. दोनों टीमें अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोपहर 2 बजे आमने-सामने होगी. दक्षिण अफ्रीका के लिए यह मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 16 नवंबर को होने वाले सेमीफाइनल मैच के अभ्यास की तरह होगा. उधर, अफगानिस्तान इस मैच को जीतकर अपने इस शानदार वर्ल्ड कप अभियान को अलविदा कहना चाहेगी.


हालांकि, अफगानिस्तान की टीम अभी भी सेमीफाइनल की दौड़ में शामिल है लेकिन उसे अंतिम चार में पहुंचने के लिए प्रोटियाज टीम को 438 रन से हराना होगा, जो कि असंभव है. ऐसे में समझा जा सकता है कि अफगान टीम के लिए आज का मैच इस वर्ल्ड कप का आखिरी मुकाबला ही है.


अफगानिस्तान ने इस वर्ल्ड कप में अपने 8 में से 4 मैच जीतकर लाजवाब प्रदर्शन किया. उसने इंग्लैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका जैसी टीमों को धूल चटाई. वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी बड़ी जीत के करीब थी लेकिन मैक्सवेल ने पासा पलट दिया. दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीका इस वर्ल्ड कप में चैंपियन की तरह खेली. उसने अपने 8 में से 6 मुकाबले जीते.


कैसा होगा पिच का मिजाज?
आज का मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस वर्ल्ड कप में इस मैदान पर अब तक एक भी टीम 300 का आंकड़ा नहीं छू पाई है. यहां लाल और काली मिट्टी से बनी हुई अलग-अलग पिचें हैं और इन दोनों मिट्टी के मिश्रण से बनी हुई पिच भी है. लाल मिट्टी तेज गेंदबाजों के मददगार होती है और काली मिट्टी पर स्पिनर्स ज्यादा प्रभावी होते हैं. मैच के ठीक पहले ही यह साफ होगा कि आज किस पिच पर मुकाबला होगा. वैसे, यहां रन चेज़ करना आसान रहेगा.


कैसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग-11?
अफगानिस्तान की टीम आज फिर से दो तेज गेंदबाजों के साथ उतरना चाहेगी. ऐसे में मुजीब उर रहमान की जगह फजलहक फारूकी को जगह मिल सकती है. इसके अलावा बाकी टीम में किसी तरह के बदलाव की गुंजाइश नहीं है. उधर, दक्षिण अफ्रीका आज लुंगी एनगिडी की जगह एंडिले फेहलुख्वायो को मौका दे सकती है. कगिसो रबाडा को भी आराम दिया जा सकता है.


अफगानिस्तान: रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, इकराम अली खिल (विकेटकीपर), राशिद खान, फजलहक फारूकी/मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, नवीन-उल-हक.


दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), तेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वान डेर डुसेन, एडन मारक्रम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यान्सिन, केशव महाराज, तबरेज शम्सी, गेराल्ड कोएत्जी, एंडिले फेहलुकवायो.


यह भी पढ़ें...


Yuvraj & Virat: 'उसे लगता है कि वह रोनाल्डो है लेकिन..', युवराज सिंह ने कोहली की फुटबॉल स्किल्स का ऐसे उड़ाया मजाक