AFG vs SA Semi-Final: दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान को हराकर रचा इतिहास, पहली बार फाइनल में बनाई जगह
AFG vs SA: दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान सेमीफाइनल में 9 विकेट से हरा दिया है. उसने इस जीत के साथ फाइनल में जगह बना ली है.
दक्षिण अफ्रीका ने टी20 विश्व कप 2024 के सेमीफाइनल में अफगानिस्तान को 9 विकेट से हरा दिया है. उसने इस जीत के साथ फाइनल में जगह बना ली है. दक्षिण अफ्रीका ने टी20 विश्व कप के फाइनल में पहली बार जगह बनाई है.
अफगानिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 56 रन बनाए थे. इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 8.5 ओवरों में 1 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. दक्षिण अफ्रीका के लिए हेंड्रिक्स ने नाबाद 29 रन बनाए. वहीं मार्करम ने नाबाद 23 रन बनाए. दक्षिण अफ्रीका के लिए मार्को जानेसन ने 3 ओवरों में 16 रन देकर 3 विकेट लिए. शम्सी ने 1.5 ओवरों में 6 रन देकर 3 विकेट लिए. कगीसो रबाडा और नॉर्खिया ने 2-2 विकेट लिए.
अब टी20 विश्व कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल मैच भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला रात 8 बजे से खेला जाएगा.
हमारे साथ जुड़े रहने के लिए धन्यवाद.
अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है. टीम ने पूरे दम के साथ दक्षिण अफ्रीका का सामना किया है. दक्षिण अफ्रीका ने 8 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान के साथ 43 रन बनाए हैं. अब उसे जीत के लिए 14 रनों की जरूरत है.
दक्षिण अफ्रीका के लिए मार्करम और हेंड्रिक्स के बीच 30 रनों की साझेदारी हो चुकी है. अफगानिस्तान के गेंदबाज विकेट की तलाश में है. दक्षिण अफ्रीका ने 7 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान के साथ 35 रन बनाए हैं. उसे जीत के लिए 22 रनों की जरूरत है.
दक्षिण अफ्रीका ने 5 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान के साथ 26 रन बनाए. हेंड्रिक्स 8 रन बनाकर खेल रहे हैं. मार्करम 11 गेंदों में 11 रन बनाकर खेल रहे हैं. दक्षिण अफ्रीका को अब जीत के लिए 90 गेंदों में 31 रनों की जरूरत है.
दक्षिण अफ्रीका ने 4 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान के साथ 13 रन बनाए. रीजा हेंड्रिक्स 10 गेंदों में 7 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 1 चौका लगाया है. मार्करम अभी तक खाता नहीं खोल पाए हैं.
दक्षिण अफ्रीका ने 3 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान के साथ 6 रन बनाए. हेंड्रिक्स 1 रन बनाकर खेल रहे हैं. एडिन मार्करम अभी खाता नहीं खोल पाए हैं. नवीन और फारूकी दोनों ने अफगानिस्तान के लिए अच्छी बॉलिंग की है.
अफगानिस्तान के लिए फजलहक फारूकी शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं. उन्होंने टीम को पहला विकेट दिलाया. दक्षिण अफ्रीका के ओपनर क्विंटन डीकॉक 8 गेंदों में 5 रन बनाकर आउट हुए. टीम ने 1.5 ओवरों में 1 विकेट गंवाकर 5 रन बनाए हैं.
दक्षिण अफ्रीका ने पहले ओवर में 1 रन बनाया. डीकॉक 3 गेंदों में 1 रन बनाकर खेल रहे हैं. हेंड्रिक्स अभी खाता नहीं खोल पाए हैं. नवीन उल हक ने अफगानिस्तान के लिए काफी अच्छा ओवर किया.
दक्षिण अफ्रीका के लिए क्विंटन डी कॉक और रीजा हेंड्रिक्स ओपनिंग कर रहे हैं. अफगानिस्तान ने नवीन उल हक को पहला ओवर सौंपा है. दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 57 रन बनाने हैं.
दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 56 रनों के स्कोर पर ढेर कर दिया है. अफगान टीम 11.5 ओवरों में ऑल आउट हो गई. अफगानिस्तान का सिर्फ एक बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा छू पाया. उसके लिए ओमरजई ने 12 गेंदों में 10 रन बनाए. ओपनर गुरबाज जीरो पर आउट हुए. इसके बाद जादरान महज 2 रन बनाकर आउट हुए. गुलाबदीन नायब 9 रन बनाकर चलते बने. मोहम्मद नबी भी खाता नहीं खोल पाए. करीम जनत 8 रन बनाकर आउट हुए.
दक्षिण अफ्रीका के लिए मार्को जानेसन और तबरेज शम्सी ने 3-3 विकेट लिए. जानसन ने 3 ओवरों में महज 16 रन दिए. वहीं शम्सी ने 1.5 ओवरों में 6 रन दिए. कगीसो रबाडा ने 3 ओवरों में 14 रन देकर 2 विकेट लिए हैं. नॉर्खिया ने 3 ओवरों में 7 रन देकर 2 विकेट लिए.
अफगानिस्तान ने 11 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान के साथ 53 रन बना लिए हैं. फजल हक फारुकी 1 रन बनाकर खेल रहे हैं. नवीन उल हक 4 गेंदों में 2 रन बनाकर खेल रहे हैं. दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों ने दमदार प्रदर्शन किया है.
अफगानिस्तान की टीम अब पूरी तरह से घुटने टेक चुकी है. उसका 9वां विकेट गिरा. राशिद खान 8 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें नॉर्खिया ने चलता किया. अब फजलहक फारुकी बैटिंग करने आए हैं.
अफगानिस्तान का आठवां विकेट गिरा. नूर अहमद बिना खाता खोले आउट हुए. शम्सी ने उन्हें चलता किया. अफगानिस्तान ने 10 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान के साथ 50 रन बनाए हैं. राशिद खान ने 6 गेंदों में 8 रन बनाए हैं. नवीन-उल-हक अभी खाता तक नहीं खोल पाए हैं.
अफगानिस्तान को एक और झटका लगा है. करीम जनत 13 गेंदों में एक चौके की मदद से 8 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें शम्सी ने एलबीडब्ल्यू आउट किया. अफगानिस्तान ने 9.3 ओवरों में 7 विकेट गंवाकर 50 रन बनाए हैं.
अफगानिस्तान ने 9 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान के साथ 45 रन बनाए. करीम जनत 10 गेंदों में 4 रन बनाकर खेल रहे हैं. राशिद खान 6 गेंदों में 8 रन बनाकर खेल रहे हैं. दक्षिण अफ्रीका ने अगला ओवर शम्सी को सौंपा है.
अफगानिस्तान ने 8 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान के साथ 38 रन बना लिए हैं.करीम जनत 4 गेंदों में 1 रन बनाकर खेल रहे हैं. राशिद खान 2 चौकों की मदद से 8 रन बनाकर खेल रहे हैं.
दक्षिण अफ्रीका के लिए मार्को जानसन ने 3 विकेट लिए हैं. कगीसो रबाडा 2 विकेट ले चुके हैं. वहीं नॉर्खिया ने 1 विकेट लिया है.
अफगानिस्तान का छठा विकेट गिरा. अजमतुल्लाह 10 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें नॉर्खिया ने चलता किया. अफगानिस्तान की टीम बुरी स्थिति में आ चुकी हैं. यहां से उसका निकलना काफी मुश्किल है. अफगानिस्तान ने 6.4 ओवरों में 6 विकेट गंवाकर 28 रन बनाए हैं.
पारी के पांचवें ओवर की आखिरी गेंद पर अफगानिस्तान को 5वां झटका नांगेयालिया खरोटे के रूप में लगा, जिन्हें मार्को यानसेन ने पवेलियन भेजा. 6 ओवर के बाद टीम का स्कोर 28/5 है. अब क्रीज़ पर अजमतुल्लाह उमरजई 9 गेंदों में 10 रन बनाकर और करीम जनत बिना खाता खोले मौजूद हैं.
पारी का चौथा ओवर लेकर आए कगिसो रबाडा अफगानिस्तान के लिए काल बने. उन्होंने बिना कोई रन दिए 2 विकेट झटके. रबाडा ने पहले इब्राहिम जादरान और फिर मोहम्मद नबी को बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया. 4 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 4 विकेट पर 20 रन हो गया है. क्रीज़ पर अजमतुल्लाह उमरजई 3 गेंदों में 4 रन बनाकर और नांगेयालिया खरोटे बिना खाता क्रीज़ पर मौजूद हैं.
अफगानिस्तान को एक और झटका लगा है. केशव महाराज ने दक्षिण अफ्रीका को बड़ी सफलता दिला दी है. उन्होंने गुलाबदीन को आउट कर दिया है. गुलाबदीन 9 रन बनाकर चलते बने.
अफगानिस्तान के लिए गुलाबदीन नायब बैटिंग करने पहुंचे हैं. वहीं दक्षिण अफ्रीका ने केशव महाराज को दूसरा ओवर सौंपा. अफगानिस्तान ने 2 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान के साथ 10 रन बनाए. नायब 5 रन बनाकर खेल रहे हैं. जादरान 2 रन बनाकर खेल रहे हैं.
दक्षिण अफ्रीका के लिए जानसन ने पहला ओवर काफी अच्छा किया. उन्होंने पहले ही ओवर में टीम को विकेट दिला दिया है. अफगानिस्तान के ओपनर गुरबाज जीरो पर आउट हुए. अफगानिस्तान ने पहले ओवर में 1 विकेट गंवाकर 4 रन बनाए.
अफगानिस्तान के लिए गुरबाज और जादरान ओपनिंग कर रहे हैं. दक्षिण अफ्रीका ने मार्को जानसन को पहला ओवर सौंपा है.
दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को जानसन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, तबरेज़ शम्सी
अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, अजमतुल्लाह उमरजई, गुलबदीन नायब, मोहम्मद नबी, करीम जनत, राशिद खान (कप्तान), नांगेयालिया खारोटे, नूर अहमद, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी
नमस्कार, दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच टी20 विश्व कप 2024 का पहला सेमीफाइनल मैच त्रिनिदाद में खेला जाएगा. आप इस मुकाबले से जुड़े लाइव अपडेट्स यहां पढ़ सकते हैं.
बैकग्राउंड
AFG vs SA Score Live Updates: टी20 विश्वकप 2024 का पहला सेमीफाइनल मैच दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा. अफगानिस्तान ने इस टी20 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया है. लेकिन उसके लिए सेमीफाइनल में जीत हासिल करना आसान नहीं होगा. दक्षिण अफ्रीका के पास कई अनुभवी खिलाड़ी हैं. दक्षिण अफ्रीका की बात करें तो उसके पार चोकर्स का टैग मिटाने का अच्छा मौका है. अफ्रीकी टीम यह मैच जीतती है तो वह फाइनल में पहुंचेगी और यह इतिहास में दर्ज हो जाएगा.
अफगानिस्तान ने इस टी20 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया है. टीम सुपर 8 के ग्रुप 1 में थी. अफगान टीम इस ग्रुप की पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर रही थी. उसने 3 मैच खेले थे और 2 में जीत दर्ज की थी. अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 21 रनों से हराया था. वहीं बांग्लादेश के खिलाफ 8 रनों से जीत दर्ज की थी. हालांकि भारत के खिलाफ उसे हार का सामना करना पड़ा था. अफगानिस्तान की टीम अब सेमीफाइनल के लिए मैदान पर होगी. लेकिन यहां जीत दर्ज करना आसान नहीं होगा.
दक्षिण अफ्रीका की टीम ग्रुप मैचों की पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रही थी. वह ग्रुप डी में थी. अफ्रीकी टीम ने अपने सभी ग्रुप मैच जीते थे. इसके बाद उसने सुपर 8 में भी दमदार प्रदर्शन किया. दक्षिण अफ्रीका ने सुपर 8 में तीन मैच खेले थे और तीनों जीते थे. उसने श्रीलंका, नीदरलैंड्स, बांग्लादेश, नेपाल, यूएसए, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज को हराया था. अब वह सेमीफाइनल में अफगानिस्तान से भिड़ेगी. दक्षिण अफ्रीका की टीम अफगानिस्तान को कड़ी टक्कर दे सकती है.
दक्षिण अफ्रीका-अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन -
दक्षिण अफ्रीका - क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को जानसन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्खिया, तबरेज़ शम्सी
अफगानिस्तान - रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, अजमतुल्लाह उमरजई, गुलबदीन नायब, मोहम्मद नबी, करीम जनत, राशिद खान (कप्तान), नांगेयालिया खारोटे, नूर अहमद, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -