Afghanistan Unwanted Record: अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला सेमीफाइनल खेला जा रहा है. यह मुकाबला त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में हो रहा है, जिसमें अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया. अफगान टीम का यह फैसला उन पर भारी पड़ गया. पहले बैटिंग करते हुए अफगानिस्तान ने पॉवर प्ले में जल्दी-जल्दी विकेट गंवाकर शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
दरअसल अफगानिस्तान ने पॉवर प्ले के अंदर 5 विकेट गंवा दिए. इस वर्ल्ड कप में अब तक युगांडा और पापुआ न्यू गिनी जैसी छोटी टीमों ने पावर प्ले में 5-5 विकेट गंवाए थे. अब अफगानिस्तान की टीम भी इस लिस्ट में शामिल हो गई. पावर प्ले यानी 6 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 5 विकेट पर 28 रन था. इसी के साथ अफगानिस्तान टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पावर प्ले के अंदर 5 विकेट गंवाने वाली पहली टीम बन गई.
अफगान टीम ने पावर प्ले में रहमानुल्लाह गुरबाज (00), गुलबदीन नायब (09), इब्राहिम जादरान (02), मोहम्मद नबी (00) और नांगेयालिया खरोटे (02) के रूप में पांच विकेट गंवाए.
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पावर प्ले में 5 विकेट गंवाने वाली टीमें
5 विकेट - पापुआ न्यू गिनी बनाम अफगानिस्तान, तरौबा
5 विकेट - युगांडा बनाम वेस्टइंडीज़, प्रोविडेंस
5 विकेट - युगांडा बनाम अफगानिस्तान, प्रोविडेंस
5 विकेट - आयरलैंड बनाम पाकिस्तान, लॉडरहिल
5 विकेट - अफगानिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका, तरौबा (सेमीफाइनल).
शानदार खेलकर दिखाकर सेमीफाइनल में पहुंची अफगानिस्तान
बता दें कि अफगानिस्तान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. हालांकि टीम उस प्रदर्शन को सेमीफाइनल में बरकरार नहीं रख सकी. राशिद खान की कप्तानी वाली अफगानिस्तान ने ग्रुप स्टेज में चार में तीन मैचों में जीत दर्ज की थी. टीम ने तीन मैच युगांडा, न्यूज़ीलैंड और पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ जीते थे. टीम ने ग्रुप चरण की आखिरी हार वेस्टइंडीज़ के खिलाफ झेली थी.
इसके बाद सुपर-8 में अफगानिस्तान ने भारत के खिलाफ हार के साथ शुरुआत की थी. हालांकि फिर टीम ने अगले दोनों मैचों में ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी.
ये भी पढ़ें...
IND vs PAK: भारत मैच होते हैं फिक्स..., ICC पर जमकर बरसा इंग्लैंड का दिग्गज; लगाए गंभीर आरोप