AFG vs SCO Match Result: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम (Afghanistan Cricket Team) ने टी20 विश्व कप में अपने सफर की शानदार शुरुआत करते हुए स्कॉटलैंड (Scotland) को करारी शिकस्त दी है. अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कॉटलैंड को 191 रनों का बड़ा टारगेट दिया था, जिसे विपक्षी टीम हासिल नहीं कर सकी और महज 60 रनों पर ऑलआउट हो गई. अफगानिस्तान के बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों ने मैच में शानदार प्रदर्शन किया. यह मैच एकतरफा रहा और शुरू से आखिर तक अफगानिस्तान ने स्कॉटलैंड पर दबाव बनाए रखा और मैच जीत लिया.  


अफगानिस्तान के बल्लेबाज नजीबुल्लाह जदरान ने 59 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली, तो मुजीब उर रहमान ने पांच विकेट चटकाकर स्कॉटलैंड की टीम को बिखेर दिया. स्टार स्पिनर राशिद खान ने भी 4 विकेट हासिल किए. देश पर तालिबान का कब्जा होने के बाद टीम को विश्व कप की तैयारियों का पर्याप्त वक्त नहीं मिला, लेकिन फिर भी खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल दिखाया. 


ऐसा रहा अफगानिस्तान का प्रदर्शन
शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान टीम ने पावर प्ले में 1 विकेट खोकर 55 रन बनाए. उनको शुरुआती झटका मोहम्मद शहजाद (22) के रूप में लगा. इस दौरान हजरतुल्लाह जजई ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 3 चौके और 3 छक्कों की मदद से 44 रन बनाए. इसके बाद मार्क वाट ने जजई को क्लीन बोल्ड कर पवेलियन वापस भेज दिया. फिर मैदान पर आए जारदान और गुरबाज में 52 गेंदों पर 87 रनों की शानदार साझेदारी की. आखिर में मोहम्मद नबी ने 4 गेंदों पर 11 खेल टीम का स्कोर 190 रन तक पहुंचा दिया. स्कॉटलैंड की ओर से सफयान शरीफ ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए. मार्क वाट और जोश डेवी ने 1-1 विकेट झटके, तो वहीं अन्य गेंदबाज अफगानिस्तान के बल्लेबाजों के सामने काफी महंगे साबित हुए. 


स्कॉटलैंड के बल्लेबाज पूरी तरह रहे फ्लॉप 
स्कॉटलैंड के बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा. टीम की तरफ से सर्वाधिक 25 रन ओपनर जॉर्ज मुंसी ने बनाए. टीम के पांच बल्लेबाज खाता तक नहीं खोल सके. टीम की तरफ से केवल तीन बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा छू सके. अफगानिस्तान की तरफ से  मुजीब उर रहमान ने 5 विकेट चटका, जबकि राशिद खान ने 4 विकेट हासिल किए. इनके अलावा नवीन उल हक ने एक विकेट लिया. 


यह भी पढ़ेंः Ashes, England Team: इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर Ben Stokes क्रिकेट के मैदान पर जल्द करेंगे वापसी


IPL New Teams Bidding: खत्म हुआ इंतजार, IPL की नई टीमों से हटा पर्दा, ये दो नए शहर जुड़े