T20 World Cup 2022: सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर होने के बाद क्या बोले अफगानिस्तान के कप्तान?
SL vs AFG: अफगानिस्तान की टीम टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल मुकाबलों में पहुंचने की दौड़ से बाहर हो गई है. मंगलवार को ब्रिस्बेन में हुए मुकाबले में उसे श्रीलंका ने 7 विकेट से हराया.
Mohammad Nabi: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 WC 2022) में मंगलवार को श्रीलंका (Sri Lanka) ने अफगानिस्तान (Afghanistan) को 6 विकेट से शिकस्त दी. इस हार के बाद अफगान टीम सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गई. इस रेस से बाहर होने के बाद अफगान खेमे में निराशा दिखाई दी. टीम के कप्तान मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) ने कहा कि उनकी टीम के पास अब वर्ल्ड कप का एक मैच बाकी है, उसमें वह अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं.
मोहम्मद नबी ने कहा, 'आज के मैच में हमने पावरप्ले में अच्छी शुरुआत की लेकिन हम आखिरी तक अपना मोमेंटम बरकरार नहीं रख सके. हमने एक अच्छा स्कोर रखने की कोशिश की लेकिन पिच धीमी रही और हम थोड़े कम रन बना सके. हमने गेंदबाजी भी सही लाइन और लेंथ पर नहीं की. तेज गेंदबाजों ने कई गेंदें फुलटॉस रखी. इसी कारण हमने उन्हें शॉट लगाने के ज्यादा मौके दिए. हम पिछले 10 दिनों में एक भी मैच नहीं खेल पाए और यह भी बड़ा कारण रहा कि हम लय हासिल नहीं कर सके. अब हमारे एक और मैच बाकी है, उम्मीद है हम इसमें बेहतर प्रदर्शन करेंगे.'
6 विकेट से हारा अफगानिस्तान
अफगानिस्तान ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 144 रन बनाए. टीम के टॉप और मिडिल ऑर्डर ने छोटी-छोटी लेकिन धीमी पारियां खेलीं. श्रीलंकाई स्पिनर वानिंदु हसरंगा ने 3 विकेट चटकाए. जवाब में श्रीलंका ने बेहद आराम से लक्ष्य हासिल किया. लंकाई टीम ने 4 विकेट खोकर 19वें ओवर में जीत दर्ज की. धनंजय डिसिल्वा ने 42 गेंद पर 66 रन की नाबाद पारी खेली. वानिंदु हसरंगा को 'प्लेयर ऑफ दी मैच' चुना गया.
अफगानिस्तान को अब तक नहीं मिली एक भी जीत
अफगानिस्तान ने इस टी20 वर्ल्ड कप सुपर-12 राउंड का अपना पहला मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ 5 विकेट से गंवा दिया था. इसके बाद न्यूजीलैंड और आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले बारिश की वजह से धुल गए. अब चौथा मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ गंवाने के बाद वह ग्रुप-1 की पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे पहुंच गई है. टीम को अपना आखिरी मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है.
यह भी पढ़ें...
T20 World Cup: क्या अब भी सेमीफाइनल में पहुंच सकता है पाकिस्तान? जानिए क्या कहते हैं समीकरण