AFG vs SL: अफगानिस्तान ने वर्ल्ड कप में दर्ज की तीसरी जीत, श्रीलंका को 7 विकेट से रौंदा, अजमतुल्लाह और कप्तान शाहिदी चमके
Afghanistan vs Sri Lanka: 2023 वर्ल्ड कप में यह अफगानिस्तान की तीसरी जीत है. इसके साथ ही अफगानिस्तान की टीम प्वाइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर पहुंच गई है.
अफगानिस्तान ने इतिहास रचते हुए वर्ल्ड कप 2023 में तीसरी जीत अपने नाम कर ली है. टॉस जीतकर पहले बॉलिंग के उतरी अफगानिस्तान ने श्रीलंका को 49.3 में 241 रनों पर ऑलआउट कर दिया. फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगान टीम ने 45.2 ओवर में 3 विकेट पर आसानी से जीत अपने नाम कर ली. टीम के लिए अजमतुल्लाह उमरजई ने 73* रनों की सबसे बड़ी पारी खेली. वहीं गेंदबाज़ी में फजल हक फारूकी ने सबसे ज़्यादा 4 विकेट चटकाए.
45 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 3 विकेट पर 240 रन हो गया है. कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी 57 और अजमतुल्लाह उमरजई 72 रन बनाकर खेल रहे हैं. अब अफगान टीम को जीत के लिए सिर्फ 2 रनों की दरकार है.
हशमतुल्लाह शाहिदी और ओमरजई दोनों ने अर्धशतक जड़ दिए हैं. अफगानिस्तान का स्कोर 42 ओवर के बाद 3 विकेट पर 214 रन हो गया है. शाहिदी 54 और ओमरजई 50 पर खेल रहे हैं.
अफगानिस्तान का स्कोर 200 के पार हो गया है. अफगान टीम जीत की तरफ तेजी से बढ़ रही है. 41 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर तीन विकेट पर 207 रन हो गया है. ओमरजई 48 और शाहिदी 49 पर खेल रहे हैं.
38 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर तीन विकेट पर 188 रन हो गया है. मैच अब पूरी तरह से अफगानिस्तान की मुट्ठी में है. हशमतुल्लाह शाहिदी 58 गेंदों में 43 और अजमतुल्लाह ओमरजई 35 गेंदों में 38 पर खेल रहे हैं.
36 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 3 विकेट पर 174 रन हो गया है. ओमरजई और शाहिदी बेहद विश्वास के साथ बैटिंग कर रहे हैं. मैच अब अफगानिस्तान की मुट्ठी में है. ओमरजई 26 और शाहिदी 41 पर हैं.
33 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 150 के पार हो गया है. टीम का स्कोर तीन विकेट पर 153 रन है. हशमतुल्लाह शाहिदी 37 और ओमरजई 9 पर हैं. दोनों संयम से खेल रहे हैं.
32 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 145 रन है. हशमतुल्लाह शाहिदी 45 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से 35 पर खेल रहे हैं. उनके साथ अजमतुल्लाह ओमरजई चार पर हैं.
28वें ओवर में 131 के कुल स्कोर पर अफगानिस्तान का तीसरा विकेट गिरा. रहमत शाह 74 गेंदों में 62 रन बनाकर आउट हुए. रहमत को कसुन रजिथा ने पवेलियन भेजा.
27 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 2 विकेट पर 126 रन हो गया है. हशमतुल्लाह शाहिदी और रहमत शाह के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है. दोनों 53 रन जोड़ चुके हैं. रहमत 61 और शाहिदी 21 पर खेल रहे हैं.
अफगानिस्तान के रहमत शाह ने 25वें ओवर में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. उनके साथ क्रीज़ पर कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी मौजूद हैं.
अफगानिस्तान ने 22 ओवर के बाद 2 विकेट पर 105 रन बोर्ड पर लगाए लिए हैं. बैटिंग कर रहे कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी 21 गेंदों में 1 छक्के की मदद से 18 और रहमत शाह ने 56 गेंदों में 4 चौकों लगाकर 43 रन स्कोर कर लिए हैं.
21 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 95 रन हो गया है. रहमत शाह 52 गेंदों में चार चौकों की मदद से 39 पर हैं. वहीं कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी एक छक्के के साथ 13 पर हैं.
19 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 83 रन है. रहमत शाह 47 गेंदों में चार चौकों की मदद से 37 पर पहुंच गए हैं. उनके साथ कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी चार पर हैं.
17वें ओवर में 73 के कुल स्कोर पर अफगानिस्तान ने दूसरा विकेट गंवा दिया है. इब्राहिम जादरान 57 गेंदों में 39 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें दिलशान मदुशंका ने बाउंसर पर थर्डमैन पर कैच आउट कराया. यह उनकी दूसरी सफलता है. दूसरे छोर पर रहमत शाह 31 पर खेल रहे हैं.
16 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर एक विकेट पर 70 रन हो गया है. इब्राहिम जादरान 54 गेंदों में 38 और रहमत शाह 38 गेंदों में 29 पर खेल रहे हैं. दोनों आसानी से स्ट्राइक रोटेट कर रहे हैं.
अफगानिस्तान के बल्लेबाज काफी सहज होकर रन बना रहे हैं. 14 ओवर के बाद अफगान टीम का स्कोर एक विकेट पर 64 रन है. इब्राहिम जादरान 36 और रहतम शाह 25 पर खेल रहे हैं. दोनों काफी विश्वास के साथ बल्लेबाजी कर रहे हैं.
10 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर एक विकेट पर 50 रन है. रहमत शाह और इब्राहिम जादरान आसानी से रन बना रहे हैं. दोनों लगभग हर ओवर में चौके लगा रहे हैं. शाह 20 और जादरान 28 पर खेल रहे हैं.
9 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर एक विकेट पर 44 रन है. रहमत शाह 18 गेंदों में चार चौकों की मदद से 19 पर खेल रहे हैं. वहीं इब्राहिम जादरान 32 गेंद में तीन चौके और एक छक्के की बदौलत 23 पर खेल रहे हैं.
सात ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर एक विकेट पर 36 रन हो गया है. इब्राहिम जादरान दो चौके और एक छक्के की मदद से 19 पर खेल रहे हैं. वहीं रहमत शाह तीन चौकों की मदद से 15 पर हैं. दोनों आसानी से चौके जड़ रहे हैं.
6 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर एक विकेट पर 27 रन है. इब्राहिम जादरान 23 गेंदों में 15 और रहमत शाह 9 गेंदों में 10 रनों पर खेल रहे हैं. दोनों विश्वास के साथ बल्लेबाजी कर रहे हैं.
चार ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर एक विकेट पर 14 रन है. रहमत शाह पांच गेंदों में एक चौके की मदद से पांच पर हैं. वहीं इब्राहिम जादरान 14 गेंदों में एक चौके की मदद से आठ पर हैं.
तीन ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर एक विकेट पर 9 रन है. श्रीलंका के तेज गेंदबाजों को पिच से काफी मदद मिल रही है. रहमानुल्लाह गुरबाज खाता खोले बिना ही आउट हुए. अब रहमत शाह और इब्राहिम जादरान क्रीज पर हैं.
तेज गेंदबाज दिलशान मदुशंका ने पहले ही ओवर में श्रीलंका को सफलता दिला दी. मदुशंका ने अफगानिस्तान को बड़ा झटका दिया. उन्होंने विस्फोटक बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज को शून्य पर आउट किया.
अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने कहर बरपाते हुए श्रीलंका को पूरे 50 ओवर नहीं खेलने दिया. श्रीलंकाई टीम 49.3 ओवर में 241 रन ही बना सकी. अफगानिस्तान के लिए फजलहक फारूकी ने सबसे ज्यादा चार विकेट झटके. वहीं श्रीलंका के लिए पथुम निसांका ने 46, कुसल मेंडिस ने 39, सदीरा समराविक्रमा ने 36, एंजेलो मैथ्यूज ने 23 और महेश दीक्षाना ने 29 रनों की पारी खेली. श्रीलंका के कई बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन अफगान गेंदबाजों ने किसी को भी बड़ी पारी नहीं खेलने दिया.
49वें ओवर में 239 के कुल स्कोर पर श्रीलंका ने 9वां विकेट गंवा दिया. एंजेलो मैथ्यूज 26 गेंदों में 23 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें फजलहक फारूकी ने आउट किया.
47वें ओवर की अंतिम गेंद पर फजलहक फारूकी ने महेश दीक्षाना को बोल्ड कर दिया. वह 31 गेंदों में 29 रन बनाकर आउट हुए. उनके बल्ले से तीन चौके और एक छक्का निकला.
46 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर सात विकेट के नुकसान पर 222 रन हो गया है. महेश दीक्षाना तीन चौकों की मदद से 22 और एंजेलो मैथ्यूज एक छक्के के साथ 17 पर खेल रहे हैं.
45 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 212 रन हो गया है. महीशा दीक्षणा 24 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 20 और एंजेलो मैथ्यूज 17 गेंद में 9 पर खेल रहे हैं.
श्रीलंका का स्कोर 200 के पार हो गया है. 43 ओवर के बाद श्रीलंकाई टीम का स्कोर सात विकेट के नुकसान पर 202 रन हो गया है. 43वें ओवर में महीशा दीक्षणा ने दो चौके लगाए. इस ओवर में कुल 9 रन आए.
42 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर सात विकेट के नुकसान पर 193 रन है. एंजेलो मैथ्यूज सात और महीशा दीक्षणा पांच पर खेल रहे हैं. दोनों की कोशिश किसी तरह स्कोर को 250 के करीब ले जाने पर रहेंगी.
40वें ओवर में 185 के कुल स्कोर पर श्रीलंका ने सातवां विकेट गंवा दिया है. दुशमांता चमीरा एक रन पर रन आउट हुए. अब एंजलो मैथ्यूज से बड़ी पारी की उम्मीद रहेगी. 40 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर सात विकेट पर 185 रन है.
39वें ओवर में 180 के कुल स्कोर पर श्रीलंका ने छठा विकेट गंवा दिया. चरिथ असालंका 28 गेंदों में दो चौकों की मदद से 22 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें फजलहक फारूकी ने पवेलियन भेजा.
36वें ओवर में 167 के कुल स्कोर पर श्रीलंका ने पांचवां विकेट गंवा दिया है. धनंजय डी सिल्वा 26 गेंदों में 14 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें राशिद खान ने बोल्ड किया. अब चरिथ असालंका और एंजले मैथ्यूज़ क्रीज पर हैं.
34 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 163 रन हो गया है. चरिथ असालंका 13 और धनंजय डी सिल्वा 12 पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 24 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
32 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 151 रन हो गया है. धनंजय डी सिल्वा 09 और चरिथ असालंका 04 पर हैं. दोनों अब बड़ी साझेदारी करना चाहेंगे. श्रीलंकाई बल्लेबाज अफगान स्पिनर्स के सामने फंसे हुए लग रहे हैं.
30वें ओवर में 139 के स्कोर पर श्रीलंका ने चौथा विकेट गंवा दिया है. शानदार बैटिंग कर रहे सदीरा समराविक्रमा को मुजीब उर रहमान ने आउट कर दिया. समराविक्रमा ने 40 गेंदों में 36 रन बनाए.
28वें ओवर में 134 के स्कोर पर श्रीलंका का तीसरा विकेट गिर गया है. कुसल मेंडिस 50 गेंदों में 39 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें मुजीब उर रहमान ने पवेलियन भेजा. अब चरिथ असालंका बैटिंग के लिए आए हैं. दूसरे छोर पर सदीरा समराविक्रमा 35 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 32 पर खेल रहे हैं.
25 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 125 रन है. कुसल मेंडिस और सदीरा समराविक्रमा के बीच 41 रनों की साझेदारी हो चुकी है. मेंडिस 35 और सदीरा 27 पर खेल रहे हैं. दोनों आसानी से रन बना रहे हैं.
श्रीलंका का स्कोर 100 के पार हो गया है. 22 ओवर के बाद के श्रीलंका का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 106 रन है. कुसल मेंडिस 30 और सदीरा समराविक्रमा 13 पर हैं. दोनों के बीच 23 गेंद में 22 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
20 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 2 विकेट पर 87 रन है. कुसल मेंडिस 29 गेंदों में 22 पर खेल रहे हैं. उनके साथ सदीरा समराविक्रमा क्रीज पर हैं. श्रीलंका को इन दोनों से बड़ी पारी की उम्मीद रहेगी.
19वें ओवर में 84 के स्कोर पर श्रीलंका ने दूसरा विकेट गंवा दिया है. पथुम निसांका 60 गेंदों में 46 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें ओमरजई ने पवेलियन भेजा. अब कुसल मेंडिस और सदीरा समराविक्रमा क्रीज पर हैं.
17 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 81 रन हो गया है. पथुम निसांका और कुसल मेंडिस के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है. दोनों दूसरे विकेट के लिए 59 रन जोड़ लिए हैं. निसांका 44 और मेंडिस 20 पर हैं.
15 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर एक विकेट पर 66 रन है. पथुम निसांका 48 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 38 पर खेल रहे हैं. उनके साथ कप्तान कुसल मेंडिस 21 गेंद में एक चौके के साथ 12 पर हैं.
श्रीलंका का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 50 के पार हो गया है. 13 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 58 रन है. पथुम निसांका आसानी से चौके लगा रहे हैं. उनके साथ कप्तान कुसल मेंडिस सेट होने की कोशिश में लगे हैं.
10 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 41 रन है. पथुम निसांका 29 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 23 पर खेल रहे हैं. वहीं उनके साथ कप्तान कुसल मेंडिस दो पर हैं. इससे पहले दिमुथ करुणारत्ने को फजलहक फारूकी ने आउट किया.
श्रीलंका का पहला विकेट गिरा. दिमुथ करुणारत्ने 21 गेंदों में 15 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें फारूकी ने पवेलियन का रास्ता दिखाया.
श्रीलंका ने 5 ओवरों के बाद 18 रन बनाए. करुणारत्ने 11 रन बनाकर खेल रहे हैं. निसंका 7 रन बनाकर खेल रहे हैं. अफगानिस्तान के गेंदबाज विकेट की तलाश में हैं. फारूकी ने 2 ओवरों में 5 रन दिए हैं. मुजीब ने 3 ओवरों में 13 रन दिए हैं.
श्रीलंका ने 2 ओवरों के बाद बिना किसी नुकसान के 6 रन बनाए. पथुम निसंका 3 रन बनाकर खेल रहे हैं. करुणारत्ने भी 3 रनों के निजी स्कोर के साथ क्रीज पर बने हुए हैं.
श्रीलंका के लिए पथुम निसंका और दिमुथ करुणारत्ने ओपनिंग करने पहुंचे हैं. अफगानिस्तान के लिए मुजीब पहला ओवर लेकर आ रहे हैं.
अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन: रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), मोहम्मद नबी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी
श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन: पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर/कप्तान), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलंका, धनंजय डी सिल्वा, एंजेलो मैथ्यूज, महीश थीक्षाना, कासुन राजिथा, दुष्मंथा चमीरा, दिलशान मदुशंका
अफगानिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ पुणे में खेले जाने वाले मैच के लिए टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया है. इस मुकाबले के लिए अफगानिस्तान ने प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया है. नूर को आराम दिया गया है.
अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच पुणे में खेले जाने वाले मैच के लिए कुछ ही देर बाद टॉस होगा. इन दोनों टीमों ने अभी तक पांच-पांच मैच खेले हैं और दो-दो मुकाबलों में जीत हासिल की है.
नमस्कार, अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच पुणे में विश्व कप 2023 का 30वां मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले से जुड़े लाइव अपडेट्स यहां पढ़िए.
बैकग्राउंड
AFG vs SL Score Live Updates: विश्व कप 2023 का 30वां मैच अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच पुणे में खेला जाएगा. अफगानिस्तान ने इस विश्व कप में अभी तक 5 मैच खेले हैं और 2 में जीत हासिल की. श्रीलंका ने भी पांच मैच खेलते हुए दो में जीत हासिल की है. इन दोनों के पास 4-4 पॉइंट्स हैं. अब पुणे में खेले जाने वाले मुकाबले में कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. इस मैच के लिए टीमें प्लेइंग इलेवन में बदलाव भी कर सकती हैं. श्रीलंका ने पिछले दोनों मैच जीते हैं.
श्रीलंका ने पिछले मैच में इंग्लैंड पर जीत दर्ज की थी. उसने 8 विकेट से हराया था. वहीं नीदरलैंड्स को 5 विकेट से हराया था. लिहाजा टीम का कॉन्फिडेंस बढ़ा हुआ है. श्रीलंका ने एंजेलो मैथ्यूज को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया था. टीम इस मैच में भी उन्हें मौका दे सकती है. मैथ्यूज का अनुभव श्रीलंका के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. टीम पथुम निसंका और कुसल परेरा को ओपनिंग का मौका दे सकती है. सदीरा समरविक्रमा भी टीम का हिस्सा बन सकते हैं.
अफगानिस्तान के खिलाड़ियों ने अभी तक अच्छा परफॉर्म किया है. हालांकि वे दो मैच ही जीत सके हैं. टीम ने पिछले मैच में पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया था. वहीं इंग्लैंड को 69 रनों से हराया था. अफगानिस्तान के लिए ये दोनों ही मुकाबले अहम साबित हुए. टीम अब श्रीलंका को टक्कर देने के लिए तैयार है. अफगान टीम गुरबाज और इब्राहिम जादरान को ओपनिंग का मौका दे सकती है. वहीं इकराम और मोहम्मद नबी को भी प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है.
श्रीलंका और अफगानिस्तान के मैच के लिए संभावित खिलाड़ी -
श्रीलंका : पथुम निसंका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (कप्तान और विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, एंजलो मैथ्यूज, महीश थीक्षाना, कासुन राजिथा, दुष्मंथा चमीरा, दिलशान मदुशंका
अफगानिस्तान : रहमानुल्लाह गुरबाज़, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), मोहम्मद नबी, राशिद खान, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी, नूर अहमद
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -