Watch: स्टेडियम में फैन का गुस्सा, शाहीन अफरीदी से हुई बहस! लीक वीडियो आया सामने
IRE vs PAK: आयरलैंड और पाकिस्तान टी20 सीरीज का दूसरा मैच पाकिस्तान ने जीत लिया. इस मैच का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें शाहीन अफरीदी एक अफगानी फैन से बहस कर रहे हैं.
![Watch: स्टेडियम में फैन का गुस्सा, शाहीन अफरीदी से हुई बहस! लीक वीडियो आया सामने Afghan fan argument with Shaheen Afridi during Ireland vs pakistan match video leaked Watch: स्टेडियम में फैन का गुस्सा, शाहीन अफरीदी से हुई बहस! लीक वीडियो आया सामने](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/13/f92295466ccd1a385e70b3504bd6f5df1715591514699854_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shaheen Afridi and rude fan: पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने रविवार को आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में शानदार जीत दर्ज की. लेकिन इस जीत के खुशी के बीच एक अप्रिय घटना ने सबका ध्यान खींच लिया. पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी का एक अफगान फैन से बहस हो गई.
क्या है लीक वीडियो में?
मिली जानकारी के अनुसार, मैच से पहले जब शहीन मैदान की ओर जा रहे थे, उसी वक्त एक अफगान फैन ने उन्हें अपशब्द कहे और गाली दी. 24 साल के शहीन ने उस शख्स को रुककर जवाब दिया और फिर टीम के सुरक्षा प्रमुख को इस बारे में सूचित किया.
Breaking News
— Imran Yousafzai (@DailyNewsmart) May 13, 2024
Shaheen Afridi's bitter words to the Afghan fans while going to the ground from the dressing room.
Shaheen Afridi informed the security head about the matter.
After the incident, the Pakistani security head kicked the suspect out of the ground. pic.twitter.com/c7k6TsoeVu
लेकिन यहाँ कहानी खत्म नहीं हुई. दरअसल, ये शख्स मैच के दौरान भी शहीन के साथ बदतमीजी करने लगा. आखिरकार, पाकिस्तान टीम के ट्रेनिंग किट पहने हुए सुरक्षा अधिकारी ने उस शख्स को बाहर निकाल दिया.
Afghan fans confronted Pakistani cricket icon Shaheen Afridi, resulting in a verbal exchange.
— Nibraz Ramzan (@nibraz88cricket) May 13, 2024
Security personnel were swiftly alerted, leading to the removal of a suspicious individual from the premises. #IREvPAK pic.twitter.com/nO8oRtJxOc
अफरीदी का शानदार प्रदर्शन
हालांकि, इस अप्रिय घटना के बावजूद शहीन अफरीदी ने मैच में शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने इस दौरान अपने इंटरनेशनल करियर का एक बड़ा मुकाम हासिल किया. अफरीदी ने मैच में 300 इंटरनेशनल विकेट पूरे कर लिए. पाकिस्तान के लिए ये उपलब्धि हासिल करने वाले वो 12वें गेंदबाज बन गए हैं.
अफरीदी ने आयरलैंड के कप्तान पॉल स्टर्लिंग को चौथे ओवर में सिर्फ 11 रन पर आउट कर ये उपलब्धि अपने नाम की. उन्होंने पहली पारी में कुल 3 विकेट लिए, लेकिन इसके बावजूद आयरलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 193 रन बनाने में सफल रही.
जवाब में, पाकिस्तान ने मोहम्मद रिजवान और फखर जमां की शानदार साझेदारी की बदौलत 16.5 ओवरों में ही 7 विकेट बाकी रहते हुए लक्ष्य को हासिल कर लिया. इस जीत के साथ पाकिस्तान ने 3 मैचों की सीरीज को 1-1 से बराबर कर लिया.
पाकिस्तान और आयरलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मैच 14 मई को क्लोंटारफ क्रिकेट क्लब ग्राउंड पर खेला जाएगा. यह देखना खास होगा कि क्या पाकिस्तान आखिरी मैच जीतकर इस सीरीज पर कब्जा कर पाएगा या फिर आयरलैंड टी20 वर्ल्ड कप से पहले इस सीरीज को जीतने में सफल होगा.
यह भी पढ़ें:
MS Dhoni: 'मंदिर में विराजेंगे माही...', पूर्व भारतीय दिग्गज ने धोनी को बना दिया भगवान!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)