दुबई: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अफगानिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद पर आईसीसी डोपिंग रोधी संहिता के तहत डोपिंग रोधी नियम के उल्लंघन का आरोप लगाया गया है.



 



शहजाद ने प्रतियोगिता के इतर परीक्षण के दौरान यहां आईसीसी अकादमी में 17 जून को जो नमूना दिया था उसका साल्ट लेक सिटी में वाडा से मान्यता प्राप्त प्रयोगशाला में परीक्षण किया गया और इसमें क्लेनब्युटेरोल मिला है जो प्रतिबंधित पदार्थ है और वाडा की प्रतिबंधित पदाथरें की सूची में सेक्शन 1.2 में शामिल है.



 



आईसीसी ने बयान में कहा कि आईसीसी डोपिंग रोधी संहिता के तहत अनुशासनात्मक प्रक्रिया के लंबित रहने तक शहजाद को अस्थाई तौर पर निलंबित किया गया है. यह निलंबन 26 अप्रैल 2017 से लागू होगा अगर वह इस तारीख से पहले अस्थायी निलंबन को चुनौती देने के अपने अधिकार का इस्तेमाल नहीं करते.