Afghanistan Appoint New Batting Coach: अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने आगामी एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए अपनी टीम के कोचिंग स्टाफ में एक नए सदस्य को शामिल करने का फैसला किया है. भारतीय घरेलू क्रिकेट के पूर्व खिलाड़ी मिलाप मेवाड़ा को उन्होंने यह जिम्मेदारी सौंपी है जो पूर्व भारतीय दिग्गज खिलाड़ी इरफान पठान के काफी करीबी भी माने जाते हैं. मिलाप अफगान टीम के साथ जुड़ चुके हैं और आगामी पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के साथ जिम्मेदारी को संभालते हुए दिखाई देंगे.
भारतीय घरेलू क्रिकेट में बड़ौदा की टीम से खेलने वाले पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज मिलाप मेवाड़ा को पहले बांग्लादेश के खिलाफ हुई टी20 सीरीज के दौरान अफगानिस्तान टीम का बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया गया था. इसके बाद उन्होंने मिलाप के अनुबंध को इस साल दिसंबर तक बढ़ाने का फैसला किया. अब अफगान टीम को यह पूरा भरोसा है कि इससे उनके बल्लेबाजों को वनडे वर्ल्ड कप के दौरान मिलाप के अनुभव का पूरा लाभ मिलेगा.
मिलाप मेवाड़ा को अफगानिस्तान टीम का बल्लेबाजी कोच नियुक्त किए जाने के बाद पूर्व भारतीय दिग्गज खिलाड़ी इरफान पठान ने उन्हें बधाई दी. बता दें कि इरफान और मिलाप ने बड़ौदा की टीम के लिए एक साथ खेला है. मिलाप ने साल 1996 से लेकर 2006 तक बड़ौदा और वेस्ट जोन की टीम के लिए खेला है. घरेलू क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद मिलाप ने कोचिंग की दुनिया में कदम रखा.
पाकिस्तान से श्रीलंका में सीरीज खेलेगी अफगानिस्तान टीम
एशिया कप से पहले अफगानिस्तान की टीम अपनी तैयारियों को पुख्ता करने के लिए 22 अगस्त से पाकिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज श्रीलंका में खेलेगी. इस सीरीज के शुरुआती 2 मुकाबले हम्बनटोटा में जबकि आखिरी मुकाबला 26 अगस्त को कोलंबो में खेला जाएगा. वहीं एशिया कप में अफगान टीम अपना पहला मुकाबला 3 सितंबर को बांग्लादेश की टीम के खिलाफ खेलेगी.
यह भी पढ़ें...
वनडे रिटायरमेंट से यू-टर्न लेंगे बेन स्टोक्स, लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स को लगेगा तगड़ा झटका