Upsets Of T20 World Cup: अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया है. राशिद खान की अगुवाई वाली अफगानिस्तान को 21 रनों से जीत मिली. पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 148 रनों का स्कोर बनाया. जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया 19.2 ओवर में 127 रनों पर सिमट गया. बहरहाल, टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में कोई पहली बार नहीं है जब बड़ी टीमों ने छोटी को हराकर चौंकाया है. टी20 वर्ल्ड कप में उलटफेर होते रहे हैं. आज हम नजर डालेंगे टी20 वर्ल्ड कप इतिहास के 10 सबसे बड़े उलटफेर पर.


टी20 वर्ल्ड कप में होता रहा है उलटफेर...


टी20 वर्ल्ड कप पहली बार 2007 में खेला गया. इस वर्ल्ड कप में जिम्बाव्बे ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर बड़ा उलटफेर किया था. वहीं, टी20 वर्ल्ड कप 2009 में नीदरलैंड्स ने इंग्लैंड को हराकर चौंका दिया था. जबकि पिछले टी20 वर्ल्ड कप में नमीबिया ने श्रीलंका को हराया था. टी20 वर्ल्ड कप 2014 में इंग्लैंड को नीदरलैंड्स के खिलाफ उलटफेर का शिकार होना पड़ा था. इसके बाद टी20 वर्ल्ड कप 2016 में अफगानिस्तान ने वेस्टइंडीज को हराया था. हालांकि, यह टूर्नामेंट बाद में वेस्टइंडीज ने ही जीता था.


टी20 वर्ल्ड कप 2016 में ओमान ने नीदरलैंड्स को हराया. नीदरलैंड्स की जीत को बड़ा उलटफेर माना गया. जबकि टी20 वर्ल्ड कप 2021 में बांग्लादेश को स्कॉटलैंड ने हरा दिया. इससे पहले टी20 वर्ल्ड कप 2014 में हॉन्गकॉन्ग ने बांग्लादेश को हराया था. टी20 वर्ल्ड कप 2007 में बांग्लादेश के खिलाफ वेस्टइंडीज को हार का सामना करना पड़ा था. वहीं, आज अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर टी20 वर्ल्ड कप इतिहास का संभवतः सबसे बड़ा उलटफेर किया है. बहरहाल, इस हार ने मिचेल मार्श की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलिया की परेशानी बढ़ा दी है.


ये भी पढ़ें-


T20 World Cup 2024: टीम इंडिया की जीत से कितना बदला सेमीफाइनल का गणित, इन टीमों का सेमीफाइनल टिकट पक्का


IND vs BAN: एंटीगुआ में टीम इंडिया ने रचा इतिहास, बांग्लादेश के खिलाफ जीत का बना गजब रिकॉर्ड