नई दिल्ली/देहरादून: भारत में अपने होमग्राउंड पर अफगानिस्तान को इससे बेहतर शुरूआत शायद नहीं मिल सकती थी. 3 मैचों की टी20 सीरीज़ के अंतिम मुकाबले में बांग्लादेश पर एक रन से जीत के साथ अफगानिस्तान ने सीरीज़ का सफाया कर दिया.


सीरीज़ के अंतिम मुकाबले में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी चुनी. लेकिन उसकी टीम के बल्लेबाज़ टीम को बहुत बड़ा स्कोर नहीं दे पाए. अफगानिस्तान के चार बल्लेबाज़ों को अच्छी शुरूआत मिली लेकिन वो उसे बड़ी पारी में बदल नहीं सके.


अफगानी ओपनर मोहम्मद शहज़ाद और उस्मान घनी ने एक बार फिर टीम को अच्छी शुरूआत दिलाई. दोनों बल्लेबाज़ों ने पहले विकेट के लिए 7.4 ओवरों में 55 रन जोड़े. लेकिन इसके बाद नज़मुल इस्लाम(26 रन) की गेंद पर आउट होकर लौट गए. इसके कुछ देर बाद ही दूसरे ओपनर उस्मान घनी भी 19 रन बनाकर चलते बने.


दोनों ओपनर्स के लौटने के बाद कप्तान अशगर स्टेनिकज़ई के साथ समिउल्लाह शेनवारी ने साझेदारी की. दोनों बल्लेबाज़ सेट होकर टीम को आगे बड़े ही रहे थे. तभी कप्तान(27 रन) अरिफुल हक की गेंद पर कैच थमा बैठे.


हालांकि शेनवारी ने अंत तक नाबाद रहते हुए 33 रन बनाए और टीम को 20 ओवरों में 145 रनों तक पहुंचाया.


मामूली से दिख रहे 145 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम के लिए ये काम बिल्कुल भी आसान नहीं रहा. टीम को पारी की शुरूआत में 16 रन के स्कोर पर तमीम इकबाल(5 रन) के रूप में बड़ा झटका लगा. तमीम के लौटने के बाद सौम्य सरकार भी कुछ खास नहीं कर सके और 15 रनों के निजी स्कोर पर रन-आउट होकर चलते बने.


इसके बाद पावरप्ले के अंदर ही मेहमान टीम ने लिटन दास का विकेट भी गंवा दिया. पावरप्ले में तीन विकेट गंवाने के बाद बांग्लादेश की मुश्किलें बढ़ गई. टीम को सबसे बड़ा झटका तब लगा जब कप्तान शाकिब भी 10 रन बनाकर करीम जनत की गेंद पर आउट हो गए.


इसके बाद मुश्फिकुर रहीम और महमुदुल्लाह ने 84 रनों की साझेदारी कर अफगानिस्तान की उम्मीदों को झटका दिया. स्पिनर राशिद खान ने बेहतरीन गेंदबाजी की और बांग्लादेश के लिए पनप रही अहम साझेदारी को तोड़ा. उन्होंने अंतिम ओवर में जीत के करीब दिख रही बांग्लादेशी टीम की उम्मीदों चकनाचूर कर दिया. राशिद ने मुश्फिकुर रहीम(46 रन) को ज़ादरान के हाथों कैच आउट करवाकर जीत की मियाद लिख दी.


लेकिन राशिद खान, मोहम्मद नबी और मुजीब उर रहमान की फिरकी ने मैच को अंत तक बांधे रखा और बांग्ला शेरों को एक रन पहले ही रोक दिया.