AFG vs PNG: अफगानिस्तान ने पपुआ न्यू गिनी को 7 विकेट से हराया, ऐसा रहा मैच का हाल
T20 World Cup 2024: इस जीत के बाद अफगानिस्तान के 3 मैचों में 6 प्वॉइंट्स हो गए हैं. साथ ही राशिद खान की अगुवाई वाली अफगानिस्तान सुपर-8 राउंड में पहुंच गई है.
AFG vs PNG Match Report: टी20 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान ने पपुआ न्यू गिनी को हरा दिया. इस जीत के बाद अफगानिस्तान के 3 मैचों में 6 प्वॉइंट्स हो गए हैं. साथ ही राशिद खान की अगुवाई वाली अफगानिस्तान सुपर-8 राउंड में पहुंच गई है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी पपुआ न्यू गिनी 19.5 ओवर में 95 रनों पर सिमट गई. इस तरह अफगानिस्तान के सामने 96 रनों का लक्ष्य था. अफगानिस्तान ने महज 15.1 ओवर में 3 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया. अफगानिस्तान के लिए गुबल्दीन नईब 36 गेंदों पर 49 रन बनाकर नॉटआउट लौटे. इसके अलावा मोहम्मद नबी 23 गेंदों पर 16 रन बनाकर नाबाद रहे.
राशिद खान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का किया फैसला, फिर...
इससे पहले अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी पपुआ न्यू गिनी की शुरूआत अच्छी नहीं रही, बल्लेबाज नियमित अंतराल पर पवैलियन का रूख करते रहे. पपुआ न्यू गिनी के लिए किपलिन डोरिगा ने सबसे ज्यादा रान बनाए. किपलिन डोरिगा ने 32 गेंदों पर 27 रन बनाए. इसके अलावा अले नाओ ने 19 गेंदों पर 13 रन बनाए. जबकि ओपनर टॉनी उरा ने 18 गेंदों पर 11 रनों का योगदान दिया. इसके अलावा पपुआ न्यू गिनी के 8 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सके. लिहाजा, पपुआ न्यू गिनी की टीम महज 95 रनों पर सिमट गई.
अफगानिस्तान के लिए फजलुल्लाह फारूखी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. नवीन उल हक ने 2 विकेट अपने नाम किया. इसके अलावा नूर अहमद को 1 कामयाबी मिली.
अफगानिस्तान के लिए गुबल्दीन नईब चमके
पपुआ न्यू गिनी के 95 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की शुरूआत अच्छी नहीं रही. अफगान ओपनर इब्राहिम जादरान 7 गेंदों पर बिना कोई रन बनाए चलते बने. जबकि रहमनुल्लाह गुरबाज ने 7 गेंदों पर 11 रनों का योगदान दिया. हालांकि, इसके बाद गुलब्दीन नईब और अजमतुल्लहा ओमरजई के बीच अच्छी साझेदारी हुई. लेकिन अजमतुल्लहा ओमरजई 18 गेंदों पर 13 रन बनाकर पवैलियन लौट गए. हालांकि, इसके बाद गुबल्दीन नईब और मोहम्मद नबी ने विपक्षी गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया.
पपुआ न्यू गिनी के लिए अले नाओ के अलावा सीमो कामेआऔर नॉर्मन नानुआ ने 1-1 विकेट झटके.
ये भी पढ़ें-
ENG vs OMAN: इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया का तोड़ा रिकॉर्ड, टी20 वर्ल्ड कप के 17 सालों के इतिहास...