नई दिल्ली: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. अफगानिस्तान की टीम अपना पहला टेस्ट मैच भारत के खिलाफ खेलेगी. दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच बेंगलुरू में हो सकता है. इस बात की पुष्टी बीसीसीआई और अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड बैठक के बाद एक संयुक्त बयान में कर सकते हैं.
भारत और अफगानिस्तान के बीच यह ऐतिहासिक मैच इस साल जून में खेले जाने की संभावना है. बीसीसीआई ने पिछले महीने घोषणा की थी कि वह अफगानिस्तान के डेब्यू टेस्ट मैच की मेजबानी करेगा.
अफगानिस्तान ने पिछले साल जून में आयरलैंड के साथ टेस्ट दर्जा हासिल किया था. इन दोनों के क्रिकेट बोर्ड इसके साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट परिषद के पूर्णकालिक सदस्य भी बने है. अफगानिस्तान की टीम वनडे और टी-20 में लगातार अच्छा प्रर्दशन कर रही है.
आईसीसी रैंकिंग में भी अफगानिस्तान की टीम ने टॉप के 10 टीमों में शामिल है. टी-20 में अफगानिस्तान की टीम 9वें नंबर पर हैं जबकि वनडे में 11वें स्थान पर कायम है.