लंबे इंतजार के बाद अफगानिस्तान क्रिकेट टीम टेस्ट मैच के लिए तैयार है. 14 जून को बेंगलुरू में भारत के खिलाफ अफगानिस्तान का टेस्ट डेब्यू होगा लेकिन सफेद जर्सी में उतरने से पहले टीम के कप्तान असगर स्टैनिकजई ने माइंड गेम खेलना शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि भले ही भारत नंबर वन टेस्ट टीम हो लेकिन हमारे स्पिनर उनसे बेहतर हैं. आपको बता दें कि भारत के दो बड़े स्पिनर आर अश्विन और रवीन्द्र जडेजा इस वक्त विश्व रैंकिंग में चौथे और पांचवें स्थान पर काबिज हैं.


भारत से बेहतर अफगान के स्पिनर


ईएसपीएनक्रिकइंफो से बात करते हुए अफगानिस्तान टीम के कप्तान ने कहा कि पूरा विश्व जानता है कि हमारे पास राशिद खान, मुजीब उर्र रहमान, मोहम्मद नबी और ज़हीर खान जैसे बेहतरीन स्पिनर हैं जो शानदार खेल दिखा रहे हैं. उन्होंन कहा, अफगानिस्तान में जो भी नए गेंदबाज आ रहे हैं वो बेहतर स्पिनर बनते जा रहे हैं क्योंकि वो राशिद और नबी को फोलो करते हैं और इसलिए हमारा स्पिन विभाग भारतीय टीम से कहीं बेहतर है.


अफगानिस्तान टीम में स्पिनरों की फौज


आपको बता दें कि भारत के खिलाफ अपने पहले टेस्ट के लिए अफगानिस्तान ने हर तरह के स्पिनर को जोड़ा है. जहां लेग स्पिनर के रूप में राशिद खान हैं तो मिस्ट्री स्पिनर के तौर पर टीम के पास मुजीब उर्र रहमान हैं दोनों ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया. टीम में बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर ज़हीर और लेफ्ट ऑर्म आर्थोडोक्स स्पिनर आमिर हमज़ा भी हैं. इसके साथ स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर के रुप में टीम में नबी और रहमत भी मौजूद हैं.


स्पिनर करेंगे काम आसान


टीम में देश के बेहतरीन स्पिनरों को देखने के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज अहमद शहज़ाद के हौसले बुलंद हैं उनका मानना है कि फिरकी गेंदबाज़ों के पास भारत के दिग्गज बल्लेबाज़ों को परेशान करने की काबिलियत मौजूद है. उन्होंने कहा कि बेंगलुरु में अगर हम भारत को हरा भी दें तो ये कोई चौंकाने वाली बात नहीं होगी. अफगानिस्तान से पहले आयरलैंड ने टेस्ट क्रिकेट में कदम रखा और उसे पहले मुकाबले में पाकिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा लेकिन शहज़ाद का मानना है कि भारतीय सरजमीं पर हमने काफी क्रिकेट खेला है और इसका फायदा हमें जरूर मिलेगा.