पहले टेस्ट में हार से निराश अफगानिस्तान के कप्तान असगर ने बल्लेबाज़ों को माना जिम्मेदार
भले ही अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू इतना शानदार ना रहा हो लेकिन उन्हें इस मुकाबले से बहुत सी चीज़े सीखने को मिलेंगी.
नई दिल्ली/बेंगलुरू: भले ही अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू इतना शानदार ना रहा हो लेकिन उन्हें इस मुकाबले से बहुत सी चीज़े सीखने को मिलेंगी. भारत के साथ खेले गए अपने पहले टेस्ट मैच में अफगानिस्तान अपनी गल्तियों पर नज़र डालकर उनमें सुधार करने की कोशिश कर सकता है.
इस हार के बाद अफगानिस्तान टीम के कप्तान काफी निराश हैं.
अफगानिस्तान के कप्तान असगर स्टानिकजाई ने दो दिन में ही मैच खत्म हो जाने पर निराशा जताई और कहा कि टीम के बल्लेबाजों ने खराब प्रदर्शन किया.
स्टानिकजाई ने कहा, "हम इस बात से हैरान हैं कि मैच दो दिन में ही खत्म हो गया क्योंकि हमारी टीम अच्छी है. टीम की बल्लेबाजी से निराशा है, लेकिन हमारे भविष्य के लिए अच्छी बात है. हमें हमारी कमजोरियों पर काम करना होगा. दोनों टीमों का समर्थन करने के लिए प्रशंसकों का शुक्रिया."
उन्होंने कहा, "हमने पहले टेस्ट मैच नहीं खेला था और अब हम सीख रहे हैं कि हमें भविष्य में कैसे खेलना है."
अफगानिस्तान के गेंदबाज़ों ने इस मुकाबले में अच्छी गेंदबाज़ी की और भारतीय टीम को ऑल-आउट कर दिया. लेकिन मेहमान टीम के बल्लेबाज़ भारत की मजबूत गेंदबाज़ी के आगे बिल्कुल भी नहीं टिक सके.
पूरी अफगानिस्तानी टीम एक दिन के अंदर ही दो-दो बार ऑल-आउट होकर वापस पवेलियन लौट गई.