विश्वकप की शुरुआत होने में अब सिर्फ कुछ ही दिनों का समय बचा है. लेकिन इससे ठीक पहले अफगानिस्तान के मुख्य कोच फिल सिमंस ने एक बड़ा फैसला ले लिया है. सिमंस विश्वकप 2019 के बाद अफगानिस्तान टीम के कोच पद से इस्तीफा दे देंगे.


सिमंस ने कहा कि ''मैंने इस बारे में सोचा और फिर मैंने अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड को अपना नोटिस दे दिया है और कहा है कि मैं अपना कॉन्ट्रेक्ट रीन्यू नहीं करवाना चाहता. 15 जुलाई को मेरा कॉन्ट्रेक्ट खत्म होने के बाद मैं किसी नई दिशा में आगे जाउंगा.''


फिल सिमंस ने साल 2017 दिसंबर महीने में अफगानिस्तान टीम में अहम जिम्मेदारी संभाली थी. जिसके बाद उन्होंने कहा था कि उनका पहला लक्ष्य टीम को विश्वकप के लिए क्वालीफाई करवाना है.


सिमंस ने अपना ये फैसला सुनाने के बाद आगे कहा, ''मैं 18 महीनो के कार्यकाल के लिए टीम के साथ जुड़ा था और मुझे लगता है कि मैंने इस दौरान काफी कुछ किया है. लेकिन अब मुझे लगता है कि मुझे आगे बढ़ना चाहिए.''


हाल ही में विश्वकप से ठीक पहले अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कप्तान असगर अफगान को हटाकर गुलबदीन नायब को टीम की कमान सौंपी गई है. जिसका कई खिलाड़ियों ने विरोधी भी किया.


बताया जाता है कि सिमंस भी इस फैसले से खुश नहीं थे. उन्होंने बताया कि इस बारे में उनके साथ कोई भी जानकारी साझा नहीं की गई. सिमंस ने कहा, ''नहीं मुझे इस बारे में जानकारी नहीं थी, मुझे कोई भी कारण नहीं बताए गए. ये सिर्फ अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड और सलेक्टर्स का फैसला था.''


आपको बता दें कि अफगानिस्तानी टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1 जून को अपने विश्वकप कैंपेन की शुरुआत करेगी.