Jonathan Trott Speech: सोमवार को अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को हराकर एतिहासिक जीत दर्ज की. इस मुकाबले में बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तानी टीम को 8 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा. अफगानिस्तान के सामने जीत के लिए 284 रनों का लक्ष्य था. अफगानिस्तान टीम ने 49 ओवर में 2 विकेट पर 286 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया. वहीं, इस एतिहासिक जीत के बाद अफगानिस्तान टीम के कोच जोनाथन ट्रॉट ने अपनी बात रखी. उन्होंने ड्रेंसिंग रूम में अफगान खिलाड़ियों को संबोधित किया.
अफगानिस्तान टीम के कोच जोनाथन ट्रॉट ने क्या कहा?
अफगानिस्तान टीम के कोच जोनाथन ट्रॉट ने कहा कि इस जीत के साथ बहुत सारी भावनाएं जुड़ी हैं, बहुत सारा पैशन है. आपलोग इस जीत का जश्न आज रात मना सकते हैं, लेकिन आपको इस जीत से आत्मविश्वास लेना है. आप सभी इस रात को एंजॉय करें... उन्होंने कहा कि नूर अहमद ने अपने पहले वर्ल्ड कप मुकाबले में छाप छोड़ी, इस खिलाड़ी ने 3 खिलाड़ियों को आउट किया. दरअसल, अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो में जोनाथन ट्रॉट ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों को संबोधित कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
अफगानिस्तान ने प्वॉइंट्स टेबल में लगाई लंबी छलांग
पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद अफगानिस्तान टीम प्वॉइंट्स टेबल में छठे नंबर पर पहुंच गई है. इस मुकाबले से पहले अफगानिस्तान टीम प्वॉइंट्स टेबल में दसवें नंबर पर थी. अब तक अफगानिस्तान ने 5 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 2 जीत मिली है, जबकि 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. अफगानिस्तान ने इंग्लैंड और पाकिस्तान को हराया है. अफगानिस्तान प्वॉइंट्स टेबल में 4 प्वॉइंट्स के साथ छठे नंबर पर काबिज है. वहीं, पाकिस्तान 5 मैचों में 4 प्वॉइंट्स के साथ पांचवें नंबर पर है.
ये भी पढ़ें-