(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Afghanistan Cricket: ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान Tim Paine के अजीबोगरीब बयान पर भड़के असगर अफगान, बोले- 'खेल को राजनीति से दूर रखें'
Tim Paine Statement: ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने कहा था कि आगामी टी-20 विश्वकप (T20 World Cup) में सभी टीमें अफगानिस्तान के खिलाफ मैच खेलने से मना कर सकती हैं.
Asghar Afghan on Tim Paine's Statement: ऑस्ट्रेलियाई टीम के टेस्ट कप्तान टिम पेन (Tim Paine) अफगानिस्तान क्रिकेट टीम (Afghanistan Cricket Team) को लेकर दिए गए एक बयान को लेकर सुर्खियों में हैं. पेन के इस बयान को लेकर अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान असगर अफगान (Asghar Afghan) ने नाराजगी जाहिर करते हुए टिम पेन को राजनीति न करने की सलाह दी है. उन्होंने आईसीसी (ICC) को टैग करते हुए सिलसिलेवार ट्वीट कर अपनी बात सामने रखी है.
क्या है पूरा मामला?
टिम पेन ने क्रिकेट आस्ट्रेलिया के अफगानिस्तान के खिलाफ 27 नवंबर से शुरू होने वाले टेस्ट मैच को रद्द करने के फैसले को सही ठहराते हुए कहा था कि तालिबान ने महिलाओं को क्रिकेट खेलने से रोक दिया है और ऐसे में अफगानिस्तान जैसी टीम के लिये आईसीसी से मान्यता प्राप्त टूर्नामेंट में खेलना मुश्किल होगा. इसके अलावा उन्होंने कहा था कि आगामी टी-20 विश्वकप में सभी टीमें अफगानिस्तान के खिलाफ खेलने से मना कर सकती हैं.
क्या बोले असगर अफगान
अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान असगर अफगान ने कहा कि परिस्थितियों को जाने बिना टिम पेन को आक्रामक बयान नहीं देना चाहिए. अफगान ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा कि आईसीसी के नियमों के अनुसार देश की टीम को न सिर्फ आगामी टी20 विश्व कप बल्कि आईसीसी के अन्य टूर्नामेंटों में खेलने का भी अधिकार है.
Mr. @tdpaine36!
— Asghar Afghan (@MAsgharAfghan) September 11, 2021
The @ACBofficials Team has the right to play not only in this World Cup but in all @ICC organized tournaments/events in accordance with the rules and regulations of ICC, and I’m sure that our brave National Heroes will perform their best in it... #p1 pic.twitter.com/zjKY3j7uZm
अफगान ने कहा, ‘‘क्रिकेट में इस स्तर पर पहुंचने के लिये कड़ी मेहनत और समर्पण की जरूरत होती है. अफगानिस्तान क्रिकेट में कम सुविधाओं वाला देश है, उसके पास आधारभूत ढांचा नहीं है, इसके बावजूद अभी हम जहां हैं और शीर्ष 10 देशों से कंधे से कंधा मिलाकर खेल रहे हैं उसके दृढ़ संकल्प, जुनून और प्रतिभा की जरूरत पड़ती है. ’’
उन्होंने कहा, "अफगानिस्तान में अब क्रिकेट नंबर एक खेल है और लगभग तीन करोड़ अफगानिस्तानी उसका अनुसरण करते हैं. इससे पता चलता है कि या तो आप परिस्थितियों से अनजान हैं या विरोधाभास में ऐसा बयान दे रहे हैं. कुछ भी हो आप अफगान क्रिकेट और पिछले एक दशक में कड़ी मेहनत से जो कुछ हासिल किया उसे नुकसान पहुंचा रहे हैं."
यह भी पढ़ेंःIND vs ENG: इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर Nasser Hussain ने बताई पांचवा टेस्ट रद्द होने की असली वजह, जान लीजिए