World Cup 2019: गुलबदीन नायब को कप्तानी के साथ अफगानिस्तान ने किया टीम का ऐलान, हामिद हसन की वापसी
World Cup 2019: भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड जैसे बड़े देशों के बाद अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी अगले महीने के आखिर में शुरु होने वाले विश्वकप के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है.
भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड जैसे बड़े देशों के बाद अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी अगले महीने के आखिर में शुरु होने वाले विश्वकप के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. अफगानिस्तान ने अपने 15 सदस्य दल की कमान गुलबदीन नायब को सौंपी है, जबकि तेज गेंदबाज हामिद हसन को टीम में शामिल किया गया है.
दांए हाथ के तेज गेंदबाज हामिद हसन ने कुल 32 वनडे मैच खेले हैं और आखिरी बार 2016 में आयरलैंड के खिलाफ मैच खेला था. लेकिन अब अचानक से उनकी तीन साल बाद विश्वकप के लिए टीम में वापसी हो गई है. पिछले कुछ समय से हसन फिटनेस की समस्या से भी जूझ रहे थे.
उन्होंने अब तक वनडे मैचों में 20.58 की औसत के साथ कुल 56 विकट चटकाए हैं.
मुख्य चयनकर्ता दावलत खान अहमदजाई ने कहा, "हम भाग्यशाली हैं, अनुभवी तेज गेंदबाज हामिद हसन की वापसी हमारे लिए अच्छी खबर है. हालांकि, हम आगामी अभ्यास मैचों में उनकी फिटनेस और फॉर्म का जायजा लेंगे."
अफगानिस्तान चयन समिति ने तीन सीनियर खिलाड़ियों- इकराम अलिखिल, करीम जनत और सायद शिर्जाद - को रिजर्व के तौर पर रखा है.
अहमदजाई ने कहा, "विश्व कप के लिए हम छह महीने से तैयारी कर रहे हैं. हमारा लक्ष्य टूर्नामेंट में प्रेरणादायक क्रिकेट खेलना है. हम जानते हैं कि वहां मजबूत टीमें हैं, लेकिन हम लक्ष्य को पाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे."
उन्होंने कहा, "हम टूर्नामेंट में बिना किसी डर के प्रतिस्पर्धा की भावना से क्रिकेट खेलने की कामना करते हैं."
गुलबदीन नायब को टीम का कप्तान चुना गया है. अफगानिस्तान का पहला मैच एक जून को आस्ट्रेलिया के खिलाफ होगा.
इस समय अफगानिस्तान के कुछ बड़े खिलाड़ी आईपीएल में अपनी-अपनी फ्रेंचाइज़ी के लिए क्रिकेट खेल रहे हैं. जिनमें से राशिद खान, मोहम्मद नबी और मुस्तफिज़ुर रहमान अहम हैं.
विश्वकप के लिए अफगानिस्तान टीम: गुलाबदीन नईब (कप्तान), मोहम्मद शहजाद, नूर अली जदरान, हजरतुल्लाह जजाई, रहमत शाह, असगर अफगान, हशमतुल्लाह शाहीदी, नजीबुल्लाह जदरान, समीउल्लाह शेनवारी, मोहम्मद नबी, राशिद खान, दौलत जदरान, आफताब आलम, हामिद हसन और मुजीब उर रहमान.
Afghanistan Cricket Board Selection Committee announced Afghanistan’s squad for the upcoming ICC Cricket World Cup 2019. Find out more: https://t.co/3FecMDpRcB#AfghanAtalan #CWC2019 #CWC19 pic.twitter.com/xCSFmXGLJV
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) April 22, 2019