Afghanistan Cricket Board And Emirates Cricket Board 5 Year Mutual Agreement: अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड और एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड ने आपसी समझौते पर 5 साल के लिए हस्ताक्षर किए हैं. इस ऐतिहासिक समझौते के आधार पर एसीबी अपने घरेलू मैचों की मेजबानी करेगा और सयुंक्त अरब अमीरात में विश्व स्तरीय स्थलों का उपयोग भी करेगा. आपसी समझौते के तरह अफगानिस्तान हर साल यूएई की राष्ट्रीय टीम के साथ तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज भी खेलेगा. इसके बदले एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड उसे कार्यालय स्थान के अलावा वीजा जैसी सुविधा मुहैया कराएगा. 


समझौते से होगा लाभ


अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सीईओ नसीब खान ने दोनों देशों के बीच सहयोग समझौते को स्वीकार किया. उन्होंने भरोसा जताया कि यह समझौता लाभकारी होगा. इससे भविष्य के लक्ष्यों को बहुत लाभ मिलेगा. वहीं एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड के जनरल सेक्रेटरी मुबाश्शिर उस्मानी ने कहा, एमिरेट्स और अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बीच लंबे समय से सौहार्दपूर्ण संबंधों रहे हैं. हम एसीबी का समर्थन करके खुश हैं कि उनके पास अपने क्रिकेट के लिए एक घर है. हम हर साल अफगानिस्तान के खिलाफ तीन टी20 मैच खेलने के लिए सहमत होने पर एसीबी के शुक्रगुजार हैं. इससे हमारी यूएई की टीम को अनुभव मिलेगा जो विकास में मदद करेगा. 


इतिहास रचने से एक कदम दूर अफगानिस्तान


मौजूद समय में अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम श्रीलंका दौरे पर हैं. अफगान टीम वहां तीन वनडे मैचों की सीरीज खेल रही है. इस श्रृंखला में अफगानिस्तान की टीम इतिहास रचने से सिर्फ एक कदम दूर है. 25 नवंबर को खेले गए वनडे मैच में अफानिस्तान ने श्रीलंका को 60 रन से हराया था. मेहमानों ने पहले खेलते हुए 8 विकेट पर 294 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम 38 ओवर में 234 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी. अगर अफगानिस्तान दूसरा मैच जीतता है तो यह उसके लिए ऐतिहासिक क्षण होगा. 


यह भी पढ़ें:


IND vs NZ: साउदी ने पूरे किए 150 वनडे तो विलियमसन ने की तारीफ, बताया वे न्यूजीलैंड के लिए क्यों हैं खास


IND vs NZ: संजू सैमसन को दूसरे वनडे मैच में क्यों नहीं मिली जगह? कप्तान शिखर धवन ने बताई वजह