एक्सप्लोरर
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मोहम्मद शहजाद को कुछ समय के लिए किया सस्पेंड, अनुशासन तोड़ने का है आरोप
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अनुशासन तोड़ने के मामले में मोहम्मद शहजाद को सस्पेंड कर दिया है. इससे पहले भी उनपर कई आरोप लग चुके हैं. इससे पहले वो पेशावर में टूर्नामेंट खेलने चले गए थे वो भी बोर्ड को बिना पाए.

अफगानिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद के लिए अब क्रिकेट खेलना थोड़ा मुश्किल साबित हो रहा है. शनिवार को अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें बोर्ड कोड ऑफ कंडक्ट को तोड़ने के मामले में कुछ समय के लिए सस्पेंड कर दिया गया है. शहजाद ने क्रिकेट बोर्ड की पॉलिसी को माने बिना देश के बाहर सफर किया जिसके चलते उनपर ये आरोप लगाया गया है. हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है इससे पहले भी ये क्रिकेटर नियमों का उल्लंघन कर चुका है. उन्हें साल 2018 में भी सस्पेंड किया गया था जब वो बोर्ड को बिना बताए पेशावर में एक लोकल टूर्नामेंट में खेलने चले गए थे.
मोहम्मद शहजाद को इस बार के वर्ल्ड कप के बीच में ही फिटनेस का हवाला देकर देश वापस भेज दिया गया था. जिसके बाद क्रिकेटर का एक वीडियो भी वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने बोर्ड पर आरोप लगाया था कि वो पूरी तरह फिट हैं लेकिन बोर्ड ने उन्हें अनफिट बताकर वर्ल्ड कप के बीच में ही टीम से बाहर कर दिया है. बता दें कि शहजाद पर अनुशासन तोड़ने का भी आरोप लगता रहा है.
एसीबी पॉलिसी के अनुसार कोई भी खिलाड़ी अगर देश से बाहर जाता है तो उसे बोर्ड से पहले परमिशन लेनी होती है लेकिन शहजाद ने ऐसा एक बार भी नहीं किया. उन्हें हाल ही में एसीबी के अनुशासन कमेटी ने सवाल जवाब के लिए भी बुलाया था. इस दौरान वो मीटिंग में भी नहीं आए. जिसके बाद बोर्ड के मेंबर्स ने उन्हें सस्पेंड किया है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
बिहार
Regional Cinema
Advertisement
