Afghanistan Won Series Against Pakistan: शारजाह में अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच रविवार को खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मैच में अफगान की टीम ने एक बार फिर जीत दर्ज की. इस जीत के साथ अफगानिस्तान ने यह सीरीज भी जीत ली. इस श्रृंखला में अफगान की टीम 2-0 से आगे है. पाकिस्तान ने दूसरे मैच में 7 विकेट से जीत दर्ज की है.


बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को खेले गए पहले टी-20 मैच में भी अफगानिस्तान की टीम को जीत मिली थी. इस मैच में अफगान की टीम ने पाकिस्तान की टीम को 6 विकेट से मात दी थी.  


इमाद वसीम ने 130 तक पहुंचाया पाक का स्कोर


मैच में पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था. एक समय पाकिस्तान की टीम के पांच विकेट 63 रन पर ही गिर गए. इसके बाद इमाद वसीम ने पारी को संभाला और टीम का स्कोर 20 ओवरों में 130 रन तक पहुंचाया. इमाद वसीम ने नाबाद 57 गेंदों में 64 रन की पारी खेली. यह उनका पहला टी20 इंटरनेशनल अर्धशतक था. वहीं अफगान की तरफ से बाएं हाथ के तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी ने पारी के पहले ओवर में सैम अयूब और अब्दुल्ला शफीक दोनों को जीरो पर आउट कर किया. फारूकी ने अपने चार ओवरों में 19 रन देकर 2 विकेट चटकाए.






अफगानिस्तान ने 19वें ओवर में बदला मैच


लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान टीम को शुरुआत में ही पहला झटका लगा. इसके बाद रहमानुल्लाह गुरबाज (49 गेंदों में 44 रन) और इब्राहिम जादरान (40 गेंदों पर 38 रन) ने दूसरे विकेट के लिए 56 रन की साझेदारी निभाई और टीम को जीत की तरफ ले गए. हालांकि बाद में इन दोनों के आउट होने से मैच फंसता नजर आया. आखिरी तीन ओवरों में 30 और आखिरी दो ओवरों में 22 रनों की जरूरत थी. नजीबुल्लाह जादरान और मोहम्मद नबी ने 19वें ओवर में तेज गेंदबाज नसीम शाह पर एक-एक छक्का लगाया. इसके बाद अफगानिस्तान को आखिरी ओवर में जीत के लिए 5 रनों की जरूरत थी. जादरान ने जमान खान के आखिरी ओवर में विजयी बाउंड्री लगाकर 131 रन के लक्ष्य को एक गेंद शेष रहते हासिल कर लिया.


टॉप-6 किसी भी टीम के खिलाफ पहली सीरीज जीत


बता दें कि यह शीर्ष छह टीमों - भारत, इंग्लैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में से किसी के खिलाफ अफगानिस्तान की पहली द्विपक्षीय टी20 इंटरनेशनल सीरीज जीत थी. अफगान इससे पहले वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज और जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच में से पांच सीरीज जीत चुकी है.


ये भी पढ़ें


MIW-W vs DC-W, Final Match: WPL खिताब जीतने के बाद हरमनप्रीत कौर ने टीम को दिया इसका श्रेय, इस खिलाड़ी की जमकर तारीफ