Watch: टी20 वर्ल्ड कप के लिए अफगानिस्तान टीम की नई जर्सी, खूब वायरल हो रहा है वीडियो
T20 World Cup 2024: अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल से वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में अफगानिस्तान के खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप के लिए नई जर्सी में नजर आ रहे हैं.
Afghanistan Cricket Team Jersey: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज 2 जून से हो रहा है. वेस्टइंडीज के अलावा अमेरिका टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा. इस टूर्नामेंट के लिए भारत-पाकिस्तान समेत तकरीबन सारी टीमें तैयार हैं. पिछले दिनों टी20 वर्ल्ड कप के लिए रोहित शर्मा की अगुवाई वाली 15 सदस्यीय भारतीय टीम का एलान किया गया. इसके अलावा डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, श्रीलंका और अफगानिस्तान समेत ज्यादातर टीमें अपने खिलाड़ियों के नामों का एलान कर चुकी है. साथ ही टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीमें अपनी-अपनी नई जर्सी का अनावरण कर रही है.
टी20 वर्ल्ड कप के लिए अफगानिस्तान की नई जर्सी...
वहीं, अब अफगानिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी जर्सी का वीडियो शेयर किया है. दरअसल, अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल से वीडियो शेयर किया है. यह वीडियो 1 मिनट 14 सेकेंड का है. इस वीडियो में अफगानिस्तान के खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप के लिए नई जर्सी में नजर आ रहे हैं. बहरहाल, सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
Presenting Before You, 𝐀𝐟𝐠𝐡𝐚𝐧𝐀𝐭𝐚𝐥𝐚𝐧'𝐬 𝐉𝐞𝐫𝐬𝐞𝐲 for the #T20WorldCup! 👕
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) May 16, 2024
This attire symbolizes Afghanistan’s unity with its tribes and the picturesque Lapis Lazuli region, along with an illustration of wheat, bringing a captivating touch to the stadiums. 💥🤩 pic.twitter.com/bQbMdbdM2Q
बताते चलें कि पिछले दिनों टी20 वर्ल्ड कप के लिए अफगानिस्तान ने अपनी टीम का एलान किया. टी20 वर्ल्ड कप में राशिद खान अफगान टीम की अगुवाई करेंगे.
टी20 वर्ल्ड कप के लिए अफगानिस्तान की टीम-
रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, अजमतुल्लाह उमरजई, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद इशाक, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, करीम जनत, राशिद खान (कप्तान), नांग्याल खरोती, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी और फरीद अहमद मलिक
ये भी पढ़ें-
IPL 2024: 4 दिन 5 मैच... प्लेऑफ की रेस हुई बेहद मजेदार', धोनी-कोहली की टीम का क्या होगा?
IPL 2024: पहले चैंपियन, फिर रनरअप और अब प्लेऑफ तक भी नहीं पहुंचे, गुजरात टाइटंस को क्या हुआ?