VIDEO: जब लाइव मैच में अफगान क्रिकेटर ने खजूर खाकर खोला रोजा, फिर अंपायर ने...
AFG vs IRE: जब दोनों अफगान खिलाड़ियों ने ऐसा किया तो शुरूआत में किसी को समझ नहीं आया, लेकिन इसके बाद अंपायर ने लाइव मैच को रोक दिया, ताकि दोनों खिलाड़ी अपना रोजा खोल सकें.
Hashmatullah Shahidi-Mohammed Nabi Viral Video: अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच तीसरा वनडे शारजाह क्रिकेट स्टेडियम खेला गया. वहीं, इस मैच में एक अलग नजारा देखने को मिला. दरअसल, अफगानिस्तान के बल्लेबाज हशतुल्लाह शाहिदी (Hashmatullah Shahidi) और मोहम्मद नबी (Mohammed Nabi) ने मैदान पर खजूर खाकर अपनर रोजा खोला. हालांकि, जब दोनों अफगान खिलाड़ियों ने ऐसा किया तो शुरूआत में किसी को समझ नहीं आया, लेकिन इसके बाद अंपायर ने लाइव मैच को रोक दिया, ताकि दोनों खिलाड़ी अपना रोजा खोल सकें.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ नबी-शाहिदी का वीडियो
आयरलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे के दौरान अफगान खिलाड़ी हशतुल्लाह शाहिदी और मोहम्मद नबी बल्लेबाजी कर रहे थे. इसके बाद शाहिदी और नबी ने अपना बल्ला और गल्व्स निकाला और मैदान पर बैठ गए. फिर दोनों खिलाड़ियों ने पहले नमाज पढ़ी फिर उन्होंने खजूर खाकर अपना रोजा खोला. बहरहाल, सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
— Cric guy (@Cricguy88) March 13, 2024
अफगानिस्तान ने आयरलैंड के खिलाफ जीता सीरीज
वहीं, इस तीसरे वनडे की बात करें तो अफगानिस्तान ने आयरलैंड को 117 रनों के बड़े अंतर से हराया. इससे पहले दूसरा वनडे बारिश की भेंट चढ़ गया, लेकिन इस सीरीज के पहले वनडे में अफगानिस्तान ने आयरलैंड को हराया था. इस तरह अफगानिस्तान ने 3 वनडे मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम कर लिया. तीसरे वनडे में पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 236 रनों का स्कोर बनाया. इसके जवाब में आयरलैंड टीम 35 ओवर में महज 119 रनों पर सिमट गई. नतीजतन, आयरिश टीम को 117 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा.
ये भी पढ़ें-