Champions Trophy: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का जलवा जारी; अब चैंपियंस ट्रॉफी के लिए किया क्वॉलीफाई
BAN vs SL: बांग्लादेश की जीत के बाद अफगानिस्तान टीम ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वॉलीफाई कर लिया. वहीं, श्रीलंका की हार के बाद इंग्लैंड और नीदरलैंड्स सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गया है.
![Champions Trophy: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का जलवा जारी; अब चैंपियंस ट्रॉफी के लिए किया क्वॉलीफाई Afghanistan Cricket Team qualifies for Champions Trophy 2025 here know latest sports news Champions Trophy: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का जलवा जारी; अब चैंपियंस ट्रॉफी के लिए किया क्वॉलीफाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/07/491d4b5ee4d4c3718d0a7ab5638f1e9f1699356807546428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Afghanistan Cricket Team: यह वर्ल्ड कप अफगानिस्तान के लिए शानदार रहा है. अफगानिस्तान ने डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड के अलावा पाकिस्तान और श्रीलंका जैसी टीमों को हराया है. वहीं, अफगानिस्तान टीम सेमीफाइनल की रेस में बनी हुई है. बहरहाल, अफगानिस्तान क्रिकेट टीम फैंस के लिए एक और शानदार खबर सामने आ रही है. दरअसल, अफगानिस्तान टीम ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए क्वॉलीफाई कर लिया है. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन साल 2025 में पाकिस्तान में होना है.
अफगानिस्तान ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए किया क्वॉलीफाई
सोमवार को बांग्लादेश ने श्रीलंका को हराया. बांग्लादेश की जीत के बाद अफगानिस्तान टीम ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वॉलीफाई कर लिया. वहीं, श्रीलंका की हार के बाद इंग्लैंड और नीदरलैंड्स अधिकारिक तौर पर सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गया है. बताते चलें कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान के अलावा 7 अन्य टीमें ऑटोमेटिक क्वॉलीफाई करेंगी. दरअसल, पाकिस्तान को मेजबान देश होने के नाते डायरेक्ट इंट्री मिलेगी. इस तरह आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में कुल 8 टीमें खेलेंगी, जिसमें 6 टीमों का फैसला हो चुका है, लेकिन 2 टीमों का फैसला होना बाकी है.
क्या इंग्लैंड के पास चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वॉलीफाई करने का मौका है?
मेजबान पाकिस्तान के अलावा भारत, अफगानिस्तान, साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी जगह पक्की कर चुका है. हालांकि, इंग्लैंड के अलावा नीदरलैंड्स और श्रीलंका के पास क्वॉलीफाई करने का मौका अब भी है. लेकिन इन टीमों को मौजूदा वर्ल्ड कप प्वॉइंट्स टेबल के टॉप-8 में फिनिश करना होगा. अफगानिस्तान की बात करें तो यह टीम प्वॉइंट्स टेबल में छठे नंबर पर काबिज है. अफगानिस्तान के 7 मैचों में 8 प्वॉइंट्स हैं. इस टीम को 4 मैचों में जीत मिली है, जबकि 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)