T20 World Cup के लिए अफगान टीम का एलान, राशिद खान-मोहम्मद नबी समेत इन खिलाड़ियों को मिली जगह
Afghanistan Cricket Team: टी20 वर्ल्ड कप में राशिद खान अफगान टीम की कप्तानी करेंगे. इसके अलावा मोहम्मद नबी और रहमानुल्लाह गुरबाज़ जैसे खिलाड़ियों को जगह मिली है.
Afghanistan Cricket Team Squad For T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप के लिए अफगानिस्तान ने अपनी टीम का एलान कर दिया है. टी20 वर्ल्ड कप में राशिद खान अफगान टीम की कप्तानी करेंगे. इसके अलावा मोहम्मद नबी और रहमानुल्लाह गुरबाज़ जैसे खिलाड़ियों को जगह मिली है. इस टीम में बल्लेबाज के तौर पर रहमानुल्लाह गुरबाज़, इब्राहिम जादरान, अजमतुल्लाह उमरजई, नजीबुल्लाह जादरान और मोहम्मद इशाक होंगे. इसके अलावा ऑलराउंडर के रूप में मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, करीम जनत, राशिद खान हैं.
इन खिलाड़ियों के साथ टी20 वर्ल्ड कप में उतरेगा अफगानिस्तान...
साथ ही टी20 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान की गेंदबाजी आक्रमण का जिम्मा राशिद खान के अलावा नांग्याल खरोती, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी और फरीद अहमद मलिक संभालेंगे. इसके अलावा सेदिक अटल, हज़रतुल्लाह ज़ज़ई और सलीम सफ़ी को रिजर्व प्लेयर के तौर पर रखा गया है.
🚨 SQUAD ANNOUNCEMENT!🚨
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) April 30, 2024
Here’s AfghanAtalan’s Squad for the ICC Men's T20I World Cup 2024. 🤩#AfghanAtalan | #T20WorldCup pic.twitter.com/M7oTF8ZPaa
टी20 वर्ल्ड कप के लिए अफगानिस्तान की टीम-
रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, अजमतुल्लाह उमरजई, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद इशाक, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, करीम जनत, राशिद खान (कप्तान), नांग्याल खरोती, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी और फरीद अहमद मलिक
रिजर्व प्लेयर्स-
सेदिक अटल, हज़रतुल्लाह ज़ज़ई और सलीम सफ़ी
बताते चलें कि टी20 वर्ल्ड कप का आगाज 2 जून से हो रहा है. इस टूर्नामेंट का आयोजन वेस्टइंडीज और अमेरिका की सरजमीं पर होना है. अफगानिस्तान से पहले भारत, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड जैसी टीमें टूर्नामेंट के लिए अपने खिलाड़ियों के नामों का एलान कर चुका है. टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम एलान करने की आखिरी तारीख 1 मई है. फिलहाल, ऑस्ट्रेलिया समेत कई देशों को टीम एलान करना है.
ये भी पढ़ें-
T20 World Cup 2024: टीम इंडिया का हुआ एलान, जसप्रीत बुमराह समेत इन गेंदबाजों को मिली जगह