Hazratullah Zazai Daughter Death: क्रिकेट जगत में मातम पसर गया है, अफगानिस्तान के क्रिकेट खिलाड़ी हजरतुल्लाह जजई की बेटी की मौत हो गई है. यह घटना बीते गुरुवार की है, नन्ही बच्ची की मौत की जानकारी एक अन्य अफगान क्रिकेटर करीब जन्नत ने दी है, जो हजरतुल्लाह जजई के अच्छे दोस्त भी हैं. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार जजई की बेटी की उम्र अभी महज 2 साल थी. करीम जन्नत ने सोशल मीडिया के जरिए यह जानकारी साझा की, जिसके बाद क्रिकेट जगत से जुड़े लोग और परिवार के सगे संबंधी शोक प्रकट कर रहे हैं.


अफगानिस्तान टीम के तेज गेंदबाज करीम जन्नत ने बताया, "मुझे यह जानकारी साझा करते हुए बहुत दुख हो रहा है कि मेरे करीबी दोस्त और भाई जैसे हजरतुल्लाह जजई की बेटी इस दुनिया को छोड़ कर चली गई है. जजई और उनके परिवार के बारे में सोचकर मेरा दिल दुख रहा है, आशा करता हूं कि ऊपर वाला इस कठिन समय में उनके साथ रहेगा."






हजरतुल्लाह जजई के नाम टी20 का बड़ा रिकॉर्ड


आपको बता दें कि हजरतुल्लाह जजई को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अफगानिस्तान टीम में जगह नहीं मिल पाई थी. उन्होंने साल 2016 में यूएई के खिलाफ वनडे मैच खेलेते हुए अपना इंटरनेशनल क्रिकेट डेब्यू किया था. उन्होंने अभी तक 16 वनडे और 45 टी20 मैचों में अफगान टीम का प्रतिनिधित्व किया है. जजई टी20 क्रिकेट इतिहास में दूसरा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ 62 गेंद में 162 रन की पारी खेली थी.


जजरतुल्लाह जजई की बात करें तो अब तक उन्होंने 16 ODI मैचों में 361 रन बनाए हैं, दूसरी ओर 45 टी20 मैचों में उनके नाम 1,160 रन हैं. साल 2025 में अभी तक उन्होंने अफगान टीम के लिए एक भी मैच नहीं खेला है. आखिरी बार उन्हें दिसंबर 2024 में जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच में खेलते देखा गया, जिसमें उन्होंने 20 रन बनाए थे.


यह भी पढ़ें:


Jasprit Bumrah: 'तू ही तो है दिल धड़कता है, तू ना तो...', एनिवर्सरी पर जसप्रीत बुमराह के लिए संजना गणेशन का रोमांटिक पोस्ट