Rahmanullah Gurbaz Thanks MS Dhoni For CSK Jersey: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की सबसे ज्यादा चर्चा देखने को मिली. इसके पीछे सबसे कारण कई फैंस का मानना था कि यह धोनी का आखिरी सीजन हो सकता है. इसी कारण कई खिलाड़ी मैच के बाद धोनी के साथ सेल्फी लेते हुए या फिर जर्सी पर उनका ऑटोग्राफ लेते हुए नजर आते थे. अब इसी बीच अफगानिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज रहमनुल्लाह गुरबाज को भी धोनी की तरफ से एक खास तोहफा मिला है.
अफगान खिलाड़ी रहमनुल्लाह गुरबाज को आईपीएल में अपना डेब्यू कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम से इस सीजन करने को मिला. गुरबाज ने सोशल मीडिया पर किए एक पोस्ट में चेन्नई सुपर किंग्स की जर्सी को पकड़ा हुआ है, जिसमें धोनी का ऑटोग्राफ साफतौर पर देखने को मिल रहा है. बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब धोनी ने इस तरह को किसी प्लेयर को जर्सी गिफ्ट की है.
रहमनुल्लाह गुरबाज ने सोशल मीडिया पर किए पोस्ट में अपनी चेन्नई टीम की जर्सी के साथ जो फोटो ट्वीट किया उसमें उन्होंने लिखा कि भारत से यह बेहतरीन गिफ्ट भेजने के लिए माही सर का धन्यवाद.
पहले सीजन में गुरबाज के बल्ले से देखने को मिली 2 अर्धशतकीय पारियां
कोलकाता नाइट राइडर्स ने रहमनुल्लाह गुरबाज को गुजरात टाइटंस से उनके बेस प्राइस 50 लाख रुपए में ट्रेड किया था. इसके बाद पंजाब किंग्स के खिलाफ आईपीएल में डेब्यू करने वाले गुरबाज ने कुल 11 पारियों में 133.52 के स्ट्राइक रेट के साथ कुल 227 रन बनाए.
इस दौरान गुरबाज के बल्ले से 2 अर्धशतकीय पारियां भी देखने को मिली. कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए यह सीजन कुछ खास नहीं रहा. टीम 14 लीग मुकाबलों में सिर्फ 6 में जीत हासिल कर सकी और प्वाइंट्स टेबल पर 7वें स्थान पर रहते हुए खत्म किया.
यह भी पढ़ें...